निर्मल अग्रवाल ब्यूरो प्रमुख मुंगेली 8959931111
सरगांव-पुलिस अधीक्षक मुंगेली भोजराम पटेल (भा पु से) के द्वारा सर्व थाना एवं चौकी प्रभारियों की लिए गए क्राइम मीटिंग में जान माल की सुरक्षा हेतु सड़क सुरक्षा व सावधानियों पर थाना क्षेत्र के सभी माल एवं सवारी वाहनों की चालक एवं स्वामियों का बैठक लेने आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए थे ।
जिसके परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुंगेली नवनीत कौर छाबड़ा एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी पथरिया नवनीत पाटिल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक संतोष शर्मा ने थाना सरगांव क्षेत्र के सभी माल एवं सवारी वाहनों के चालक एवं स्वामियों की बैठक थाना सरगांव परिसर मे लिया गया।
इस अवसर पर सड़क सुरक्षा के मद्देनजर ओवरलोडिंग न करने, ओवर स्पीड नहीं चलने, नशे में वाहन नहीं चलाने, बिना लाइसेंस वाहन नहीं चलाने ,माल वाहन में सवारी नहीं बिठाने,वाहन के कागज़ात कंप्लीट रखने ,यातायात नियमों का पालन करने की आवश्यक समझाइश दी गई ।
उपस्थित सभी वाहन चालकों एवम मालिकों ने हर्षपूर्वक नियमों का पालन करने हाथ खड़े करके सहमति प्रदान की और संकल्प लिया कि यातायात नियमो का पालन करते हुए सड़क सुरक्षा ध्येय और आये दिन होने वाली दुर्घटनाओं को ध्यान में रखते हुए कोई भी अनावश्यक कदम जिससे जान माल की हानि होती है नही उठाये जाएंगे नियमों के तहत वाहनों का परिचालन किया जाएगा।
इस अवसर पर थाना प्रभारी निरीक्षक संतोष शर्मा, उपनिरीक्षक अजय चौरसिया सहित वाहन मालिक व चालकगण उपस्थित रहे।
