बांग्लादेश में हिंदुओ पर हो रहे अत्याचार के विरोध में सर्व हिन्दू समाज का विशाल आक्रोश प्रदर्शन व रैली

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

 

आरंग। बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों, वहां के मंदिरों में हो रही तोड़ फोड़ व संतों की गिरफ्तारी व हिन्दू परिवार के मकान दुकान पर आगजनी के विरोध में 3 दिसंबर 2024 मंगलवार को रायपुर जिला ग्रामीण के अंतर्गत आरंग के बस स्टैंड श्री हनुमान मंदिर के पास विशाल आक्रोश प्रदर्शन व पैदल मार्च किया गया। कार्यक्रम का प्रारंभ संतों के द्वारा दीप प्रज्वलन करके किया गया पश्चात संतों का स्वागत और परिचय हुआ। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला कार्यवाह लोकनाथ साहू द्वारा आक्रोश रैली का भूमिका रखा गया।

आक्रोश प्रदर्शन में रायपुर जिला ग्रामीण के अंतर्गत , विभिन्न पंथ के गुरु और सनातनी हिन्दू समाज के प्रतिनिधि , नागरिक सहित राष्ट्रीय स्वयंम सेवक संघ रायपुर ग्रामीण के 4 खंड आरंग खंड ,तिल्दा खंड , अभनपुर खंड धरसींवा खंड, 3 नगर जिसमे आरंग, तिल्दा, नया रायपुर के स्वयं सेवक ,सम वैचारिक संगठन बजरंग दल भारतीय किसान संघ विद्या भारती अधिवक्ता परिषद भाजपा,राष्ट्र सेविका समिति अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, लगभग 45 समाज के समाज प्रमुख और सामान्य सदस्य सम्मिलित हुए ,जिन्होंने एक स्वर में बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिन्दुओं के विरुद्ध हो रहे हिंसा की कड़े शब्दों में निंदा की। कबीर आश्रम भिलाई के संत विजेंद्र साहेब ने हिंदुओ पर हो रहे अत्याचार व हिंदुओं की विवशता पर गंभीर चिंता जाताई।

कबीर आश्रम सकरी के संत गुरुजतन साहेब जी सर्व हिन्दू समाज से आव्हान किया कि सभी घटना के विरोध में आगे आए अब जागने का समय आ गया , इस घटना पर मौन रहना उचित नही, गणेश महराज भगवताचार्य मांता कौशिल्या मंदिर ने भी अपनी बात रखते हुए इसकी कड़ी निंदा की और कहा कि , “हमारी बहन बेटियों के साथ अत्याचार हो रहा है, धार्मिक स्थलों को तोड़ा जा रहा है, और पूजनीय संतों को जेल में डाला जा रहा है। हिंदू समाज अब इस स्थिति को स्वीकार नहीं करेगा। ये संदेश हमारा सभी को है। गणेश महराज माता कौशिल्या मंदिर चंदखुरी ने कहा बांग्लादेश में हिंदुओं पर हुए हमले, हत्या, लूट, आगजनी व महिलाओं पर हो रहे अमानवीय अत्याचार पर चिंता जताते हुए इसकी भर्तसना करता हूँ।बांग्लादेश सरकार से यह अपील की गई है कि वे यह सुनिश्चित करें कि बांग्लादेश में हिन्दुओं पर हो रहे अत्याचार तुरंत बंद हों तथा चिन्मय कृष्ण दास को जेल से रिहा किया जाए।ध्रुव कुमार शुक्ला ने कहा कि बांग्लादेश में शांतिपूर्ण प्रदर्शनों में हिन्दुओं का नेतृत्व कर रहे चिन्मय कृष्ण दास को बांग्लादेश सरकार द्वारा कारावास भेजना अन्यायपूर्ण है।

राष्ट्रीय स्वयं सेविका समिति की कार्यकर्ता श्रीमति मीना नशीने ने बांग्लादेश में हिंदुओ माताओं बहनों पर हो रहे अत्याचार के बारे में बताते हुए , बांग्लादेश की अंतरिम सरकार पर कड़ा प्रहार किया साथ ही मातृशक्तियो को जागृत होने की बात कही
आक्रोश प्रदर्शन के दौरान विभिन्न सनातनी समाज के प्रमुखों में से धीवर समाज से डॉ. तेजराम जलक्षत्री ने कहा कहा बांग्लादेश में हिन्दुओं और अन्य सभी अल्पसंख्यकों पर इस्लामिक कट्टरपंथियों द्वारा हमले, हत्या, लूट, आगज़नी तथा महिलाओं पर हो रहे अमानवीय अत्याचार अत्यंत चिंताजनक हैं। सकल हिन्दू समाज इस की भर्त्सना करता है। वर्तमान की बांग्लादेश सरकार तथा अन्य एजेंसियां इसे रोकने के जगह केवल मूकदर्शक बनी हुई हैं।

विवशता वश बांग्लादेश के हिन्दुओं द्वारा स्व-रक्षण के लिए लोकतांत्रिक पद्धति से उठायी गई आवाज़ को दबाने के लिए उन्हीं पर अन्याय व अत्याचार का नया दौर उभरता दिख रहा है। साहू समाज से श्रवण साहू ने इस धरना प्रदर्शन के माध्यम से सभी को आवाज उठाते हुए करारा जवाब देने की जरूरत है , और जरूरत पड़े तो शस्त्र उठाने में भी संकोच न हो।।

साथ ही विभिन्न प्रबुद्धजनों ने
बांग्लादेश की मौजूदा अंतरिम सरकार पर जमात ए इस्लामी जैसे कट्टर इस्लामी संगठनों के सामने झुकने तथा उसे बढ़ावा देने का आरोप लगा रहे थे। सोनी समाज से भूपेंद्र सोनी ने कड़े आक्रोश के साथ कहा कि इस प्रकार की साजिश करने वालो को माफ नही कर सकते , हम सभी वैश्विक शक्तियों से मांग करते है कि बांग्लादेश पर हस्तक्षेप करे और वहां पर हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार करना बंद करे।गाड़ा समाज से श्रीमती किरण बघेल ने बांग्लादेश में हो रहे अत्याचार पर किनका -किनका साथ व संरक्षण प्राप्त है उस पर प्रकाश डालते हुए सीधा पाकिस्तान पर आरोप लगाया जिसका हमको विरोध करना जरूरी है। कुर्मी समाज से श्रीमती ललिता वर्मा ने कड़ी निंदा करते हुए हमे एकजुट रहने की बात कही, यादव समाज से जी.इस यादव ने आक्रोश व्यक्त करते हुए बांग्लादेश में हिंदुआ की पीड़ा पर गहरा दुख व्यक्त किया, लोधी समाज से विजेंद्र लोधी ने सभी सनातनी , मातृशक्तियो से कहा कि हम सबको इसका विरोध करना अत्यंत जरूरी है ।ताकि वैश्विक स्तर पर बंगलादेश पर दबाव बने और हमारे हिंदू भाई बहनों पर अत्याचार बंद हो।

आक्रोश धरना उपरांत उपस्थित सभी ने बस स्टैंड से इंदिरा चौक से पुनः मुख्य मार्ग होते हुए अनुविभागीय कार्यालय तक पैदल आक्रोश मार्च किया। हिंदुओं की पुकार, अब बंद करो अत्याचार, महिलाओं और बच्चों पर अत्याचार बंद करो -बंद करो जैसे नारो की तख्ती व युवाओं के आक्रोश नारो के साथ पैदल मार्च करते हुए अनुविभागीय अधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया।

इस आक्रोश रैली व प्रदर्शन में हजारों की संख्या में विभिन्न मठ मंदिर के साधु संत, सर्व हिन्दू समाज के लोग व राजनीतिक दल के पदाधिकारी, विधायकगण, सहित बड़ी संख्या में मातृशक्तियाँ उपस्थित थी कार्यक्रम का संचालन संजय कबीर शर्मा ने किया। आज के कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए आक्रोश प्रदर्शन रैली के संयोजक दूजे राम धीवर और सहसंयोजक पुष्कर साहू द्वारा आभार प्रदर्शन किया गया।

संकलनकर्ता – रोशन चंद्राकर

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

October 2025
S M T W T F S
 1234
567891011
12131415161718
19202122232425
262728293031  

Leave a Comment