18 जून को सभी जिला मुख्यालयों में महंगाई भत्ता सहित अन्य मांगों को लेकर होगा प्रदर्शन
रायपुर। छत्तीसगढ़ प्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ, शंकर नगर, रायपुर के प्रदेश कार्यालय भवन के जीर्णोद्धार लोकार्पण कार्यक्रम का आयोजन मंगलवार को गरिमामय वातावरण में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष जी.आर. चंद्रा, कार्यकारी अध्यक्ष नरेश वाडेर, प्रांतीय कोषाध्यक्ष आलोक जाधव, महामंत्री विजय लहरे, रायपुर जिला अध्यक्ष रामचंद्र टांडी, कार्यकारी जिला अध्यक्ष पीतांबर पटेल एवं संघ के मुख्य संरक्षक पी.आर. यादव विशेष रूप से उपस्थित रहे।
लोकार्पण कार्यक्रम के पश्चात प्रांतीय प्रबंध कार्यकारिणी की बैठक आयोजित की गई, जिसमें सर्वसम्मति से कार्यकारिणी एवं सभा के कार्यकाल को सितंबर 2025 तक बढ़ाने का निर्णय लिया गया। साथ ही आगामी निर्वाचन की प्रक्रिया हेतु मुख्य संरक्षक पी.आर. यादव को निर्वाचन अधिकारी, पूर्व प्रांतीय महामंत्री उमेश मुदलियार, प्रांतीय कोषाध्यक्ष आलोक जाधव एवं रायपुर के कार्यकारी जिला अध्यक्ष पीतांबर पटेल को सहायक चुनाव अधिकारी मनोनीत किया गया।

बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि महंगाई भत्ते की बढ़ोत्तरी सहित कर्मचारियों की अन्य लंबित मांगों को लेकर 18 जून 2025 को प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों में धरना-प्रदर्शन किया जाएगा। इस दौरान माननीय मुख्यमंत्री एवं मुख्य सचिव के नाम जिला कलेक्टर के माध्यम से ज्ञापन सौंपा जाएगा।
कार्यक्रम एवं बैठक में संघ के वरिष्ठ पदाधिकारी एवं कार्यकारिणी सदस्यगण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। प्रमुख रूप से जी.आर. चंद्रा, नरेश वाडेर, आलोक जाधव, रामचंद्र टांडी, पीतांबर पटेल, पी.आर. यादव, रामकुमार यादव, किशोर शर्मा, पवन शर्मा, उमेश मुदलियार, अजय श्रीवास्तव, अतुल शुक्ला, बी.पी. यादव, नंदकिशोर साहू, हिमाचल साहू, मनोज दुबे, विश्वनाथ परिहार, राधेलाल भारद्वाज, राजकुमार महानदिया, आनंद श्रीवास्तव, संजय शर्मा, साहिल मुदलियार, शुभम भट्ट, मनोज सोना, नारायण बाघ, होरीलाल छेदाइया, संतोष वर्मा, विश्वजीत मलिक एवं अन्य कार्यकारिणी सदस्य मौजूद रहे।
महिला प्रतिनिधित्व भी सशक्त रूप में दिखाई दिया, जिसमें अमीना गाड़िया, पूजा बाजपेई, उषा सोनी, नमिता निषाद, सोनाली तड़के आदि सक्रिय रूप से शामिल रहीं।
जे.के. मिश्र
जिला ब्यूरो चीफ,
नवभारत टाइम्स 24*7, बिलासपुर
