मणिपुर में भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद, एक उग्रवादी गिरफ्तार

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

इंफाल: मणिपुर पुलिस ने बीते 24 घंटों के दौरान विभिन्न इलाकों में चलाए गए तलाशी अभियानों के दौरान भारी मात्रा में हथियार, गोला-बारूद और संचार उपकरण बरामद किए हैं। साथ ही एक उग्रवादी को भी गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस प्रवक्ता ने मंगलवार को बताया कि थौबल जिले के नोंगपोक सेक्माई थाना क्षेत्र के लेइरोंगथेल पीट्रा इलाके में नहर के पास से पुलिस ने तलाशी के दौरान एक .303 राइफल और मैगजीन, एक डीबीबीएल गन, एक 9मिमी पिस्टल और मैगजीन, दो 9मिमी जिंदा कारतूस, दो 12 बोर कारतूस, चार एचई हैंड ग्रेनेड (नं. 36), चार डेटोनेटर, चार आर्मिंग रिंग, दो एमके-III ए2 ग्रेनेड, दो स्टन शेल (एन), तीन टीयर स्मोक शेल (सॉफ्ट नोज), एक टीयर स्मोक शेल (चिल्ली) तथा दो बाओफेंग रेडियो सेट चार्जर बरामद किए। इसी तरह इंफाल वेस्ट जिले के पत्सोई थाना क्षेत्र के संगईथेल माखा लेइकाई से एक 7.62 मिमी एसएलआर राइफल और दो मैगजीन बरामद किए गए। संगईथेल और हेइबिलोक क्षेत्रों से पुलिस ने एक एक्सकैलिबर राइफल (2 जिंदा 5.56 मिमी राउंड सहित), तीन बोल्ट-एक्शन राइफल (बिना मैगजीन), एक देशी 9मिमी पिस्टल और मैगजीन, चार 12 बोर जिंदा कारतूस तथा दो बाओफेंग वॉकी-टॉकी बरामद किए।

इसके अतिरिक्त, चुराचांदपुर जिले के तुइबोंग क्षेत्र से सीकेएनडीएफ/ए (गैर-एसओओ समूह) के एक कैडर नगामखोसात तौथांग उर्फ सासात (38) को उसके निवास से गिरफ्तार किया गया। उसके खिलाफ म्यांमार से हथियार व ड्रग्स तस्करी, फिरौती वसूली और अपहरण जैसे मामलों में केस दर्ज हैं। उल्लेखनीय है कि 16 मई को इसकी छिपने की जगह से भी एक देशी पिस्टल, तीन 9 मिमी कारतूस और सीकेएनडीएफ/ए के पांच लेटरहेड जब्त किए गए थे।

पुलिस ने बताया कि तलाशी अभियान और गिरफ्तारियों का उद्देश्य राज्य में असमाजिक तत्वों पर लगाम कसना और शांति बहाल करना है।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment