रायगढ़ के नए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने संभाला पदभार

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

रायगढ़: जिले में नवपदस्थ उप पुलिस महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने सोमवार को विधिवत रूप से पदभार ग्रहण कर लिया। कार्यभार संभालने के बाद उन्होंने जिले के पुलिस अधिकारियों एवं जवानों से मुलाकात कर परिचय प्राप्त किया।

छत्तीसगढ़ शासन के गृह (पुलिस) विभाग मंत्रालय द्वारा 22 जनवरी को भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारियों की नवीन स्थानांतरण सूची जारी की गई थी। इसी आदेश के अनुपालन में डीआईजी एवं एसएसपी शशि मोहन सिंह ने रायगढ़ जिले के पुलिस अधीक्षक के रूप में कार्यभार संभाला है।

एसएसपी शशि मोहन सिंह वर्ष 2012 बैच के भारतीय पुलिस सेवा अधिकारी हैं। छत्तीसगढ़ राज्य गठन के बाद वे रायगढ़ जिले के 21वें पुलिस अधीक्षक बने हैं।

पदभार ग्रहण करने के अवसर पर एसएसपी शशि मोहन सिंह ने कहा कि जिले में प्रभावी और संवेदनशील पुलिसिंग सुनिश्चित करने के लिए जनप्रतिनिधियों, आम नागरिकों, शासन के विभिन्न विभागों तथा मीडिया के साथ बेहतर समन्वय स्थापित करना उनकी प्राथमिकता रहेगी।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

January 2026
S M T W T F S
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
25262728293031

Leave a Comment