मुंबई: अभिनेत्री जेनेलिया देशमुख ने इमरान हाशमी के साथ अपनी आगामी फिल्म ‘गनमास्टर G9’ की शूटिंग शुरू कर दी है। इस मौके को उन्होंने “नई शुरुआत” करार दिया है। जेनेलिया ने इंस्टाग्राम स्टोरीज़ पर एक तस्वीर साझा की, जिसमें उनके चेहरे का सॉफ्ट साइड प्रोफाइल नजर आ रहा है। तस्वीर के साथ उन्होंने “नई शुरुआत” का स्टिकर लगाया और #GunmaasterG9 कैप्शन दिया।
‘गनमास्टर G9’ का निर्देशन आदित्य दत्त कर रहे हैं। यह एक एक्शन फिल्म है, जिसमें अपारशक्ति खुराना भी अहम भूमिका में हैं। फिल्म 1979 की क्लासिक इंडियन स्पाई फिल्म ‘सुरक्षा’ से प्रेरित बताई जा रही है, जिसमें ओरिजिनल गनमास्टर G9 का किरदार मिथुन चक्रवर्ती ने निभाया था। नई फिल्म का संगीत हिमेश रेशमिया दे रहे हैं।
वर्कफ्रंट की बात करें तो जेनेलिया जल्द ही राम गोपाल वर्मा की हॉरर कॉमेडी ‘पुलिस स्टेशन में भूत’ में मनोज बाजपेयी के साथ नजर आएंगी। यह पहली बार होगा जब जेनेलिया और मनोज एक साथ स्क्रीन साझा करते दिखाई देंगे। इस प्रोजेक्ट को लेकर उत्साह जताते हुए जेनेलिया ने सोशल मीडिया पर लिखा था कि वह पहली बार ऐसी दुनिया में कदम रख रही हैं, जहां डर और मज़ा साथ-साथ है।
जेनेलिया ने अपने अभिनय करियर की शुरुआत वर्ष 2003 में हिंदी फिल्म ‘तुझे मेरी कसम’ से की थी और उसी साल तमिल फिल्म ‘बॉयज़’ से उन्हें खास पहचान मिली। इसके बाद उन्होंने ‘जाने तू… या जाने ना’, ‘संतोष सुब्रमण्यम’, ‘मस्ती’, ‘सत्यम’, ‘हैप्पी’, ‘रेडी’, ‘वेलायुधम’ और ‘तेरे नाल लव हो गया’ जैसी कई सफल फिल्मों में काम किया।
अभिनेता रितेश देशमुख से शादी और दो बेटों के जन्म के बाद जेनेलिया ने अभिनय से लंबा ब्रेक लिया था। उन्होंने वर्ष 2022 में मराठी फिल्म ‘वेद’ से बड़े पर्दे पर वापसी की। अब ‘गनमास्टर G9’ के साथ जेनेलिया एक बार फिर नए जोश के साथ दर्शकों के सामने आने को तैयार हैं।
Author: Deepak Mittal










Total Users : 8146342
Total views : 8161271