मुजफ्फरनगर (यूपी): जिले के खतौली थाना क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाला हत्याकांड सामने आया है। यहां एक बेरहम आशिक ने पहले प्रेमिका को नशीली चाय पिलाकर बेहोश किया, फिर मुंह दबाकर उसकी हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपी ने शव को कपड़े में लपेटा और ठेले में रखकर गंगनहर में फेंक दिया। पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस के अनुसार, कुछ दिन पहले गंगनहर के पास एक महिला का शव मिला था। पहचान होने के बाद जांच में सामने आया कि महिला की हत्या कर शव को वहां फेंका गया है। कॉल डिटेल और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर पुलिस आरोपी तक पहुंची। शुक्रवार को हत्याकांड का खुलासा किया गया।
सीओ राम आशीष यादव ने बताया कि मृतका की पहचान तिगान गांव निवासी ममता के रूप में हुई है। उसकी हत्या होली चौक पक्का बाग निवासी प्रेमी संदीप नामदेव ने की थी। पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है।
पुलिस के मुताबिक, संदीप और ममता के बीच करीब तीन साल से प्रेम संबंध था। इस दौरान आरोपी कई बार ममता को पैसे देता रहा। हाल के दिनों में ममता उससे 5 हजार रुपये की मांग कर रही थी। रुपये देने से मना करने पर ममता ने उसे धमकाना शुरू कर दिया, जिससे आरोपी नाराज हो गया।
शनिवार को आरोपी ने ममता को अपने घर बुलाया। वहां पहले उसे नशीली चाय पिलाई, फिर उसके ऊपर बैठकर मुंह दबाकर हत्या कर दी। किसी के आने के डर से आरोपी ने ममता के चेहरे पर टेप भी लगा दिया। इसके बाद शव को कपड़े में लपेटकर पड़ोस के युवक के ठेले पर रखा और बालाजीपुरम के सामने गंगनहर कांवड़ पटरी मार्ग के पास फेंकने ले गया। हालांकि शव गंगनहर में बहने के बजाय डिवाइडर में फंस गया।
कोतवाल दिनेश बघेल ने बताया कि आरोपी ने पूछताछ में खुलासा किया कि उसकी पत्नी की 2012 में मौत हो चुकी थी। इसके बाद वह खाने का टिफिन मंगाने लगा, इसी दौरान उसकी ममता से मुलाकात हुई और धीरे-धीरे दोनों के बीच प्रेम संबंध बन गए। घटना वाले दिन ममता के फोन पर बार-बार कॉल आने से आरोपी को शक हुआ और इसी बात पर उसने हत्या की योजना बना ली।
इस मामले में पुलिस की लापरवाही भी सामने आई है। आरोपी ने बताया कि हत्या के बाद उसी रात शव गंगनहर पटरी पर फेंक दिया गया था, लेकिन तीन दिन बाद शव दिखाई दिया। इतने समय तक शव वहीं पड़ा रहा, जबकि पुलिस क्षेत्र में नियमित गश्त का दावा करती रही।
फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्रवाई जारी है।
Author: Deepak Mittal










Total Users : 8146343
Total views : 8161272