बेंगलुरु: क्रिकेट प्रेमियों के लिए राहत भरी खबर है। बेंगलुरु के प्रतिष्ठित एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में एक बार फिर IPL-2026 और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैचों का आयोजन किया जाएगा। कर्नाटक स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन (KSCA) को कर्नाटक सरकार के गृह विभाग से मैचों की मेज़बानी की सशर्त अनुमति मिल गई है। हालांकि, यह अनुमति सरकार और संबंधित एजेंसियों द्वारा तय किए गए सख्त सुरक्षा और भीड़-प्रबंधन नियमों के पालन के साथ दी गई है।
गौरतलब है कि 4 जून को हुए एक दर्दनाक हादसे के बाद राज्य सरकार ने चिन्नास्वामी स्टेडियम में मैचों के आयोजन पर रोक लगा दी थी। यह भगदड़ उस समय मची थी, जब IPL-2025 ट्रॉफी जीतने वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) टीम के सम्मान समारोह को देखने के लिए भारी भीड़ स्टेडियम में प्रवेश करने की कोशिश कर रही थी। इस घटना में 11 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि 70 से अधिक लोग घायल हुए थे। इसके बाद सुरक्षा कारणों से KSCA की आयोजन अनुमति वापस ले ली गई थी।
दिसंबर में KSCA ने BCCI के माध्यम से विजय हजारे ट्रॉफी के एक मैच की मेज़बानी के लिए सरकार से अनुमति मांगी थी, लेकिन इसे अस्वीकार कर दिया गया था। बाद में यह मैच बेंगलुरु के पास देवनहल्ली स्थित BCCI के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में स्थानांतरित कर दिया गया था।
अब अनुमति मिलने के बाद KSCA के आधिकारिक प्रवक्ता विनय मृत्युंजय ने कहा कि एसोसिएशन राज्य सरकार द्वारा तय की गई सभी शर्तों का पूरी तरह पालन करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने बताया कि KSCA ने पहले ही एक विस्तृत कंप्लायंस रोडमैप विशेषज्ञ समीक्षा समिति के समक्ष प्रस्तुत कर दिया है। इस समिति में बेंगलुरु के पुलिस आयुक्त, ग्रेटर बेंगलुरु अथॉरिटी (GBA) के मुख्य आयुक्त, अग्निशमन एवं आपातकालीन सेवाएं, स्वास्थ्य विभाग सहित अन्य संबंधित अधिकारी शामिल थे।
KSCA ने भरोसा दिलाया है कि आगामी सभी मैचों में सुरक्षा, संरक्षा और भीड़-प्रबंधन से जुड़े उपायों को पूरी सख्ती से लागू किया जाएगा, ताकि भविष्य में किसी भी तरह की अप्रिय घटना को रोका जा सके।
Author: Deepak Mittal










Total Users : 8146359
Total views : 8161292