जांजगीर: मड़वा स्थित एबीव्ही थर्मल पावर प्लांट में काम के दौरान हुए दर्दनाक हादसे में एक मजदूर की मौत हो गई। घटना के बाद आक्रोशित परिजनों ने अस्पताल में मुआवजे की मांग को लेकर जमकर हंगामा किया, जिसे पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शांत कराया।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, मृतक की पहचान कोरबा जिले के चुहिया गांव (थाना बालको) निवासी 42 वर्षीय गणेशराम यादव के रूप में हुई है। वह मड़वा पावर प्लांट में दत्ता कंस्ट्रक्शन कंपनी के तहत मजदूरी करता था। 14 जनवरी की रात शटडाउन कार्य के दौरान वह ड्यूटी पर था, तभी अचानक भारी लोहे का मटेरियल उसके ऊपर गिर गया।
हादसे में गणेशराम की रीढ़ की हड्डी टूट गई और उसे सांस लेने में गंभीर परेशानी होने लगी। घायल अवस्था में उसे पहले मड़वा के अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से हालत गंभीर होने पर चांपा के एक निजी अस्पताल रेफर किया गया। इलाज के दौरान ही उसी रात उसकी मौत हो गई। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए बीडीएम अस्पताल चांपा भेजा गया।
15 जनवरी की सुबह बीडीएम अस्पताल में परिजनों ने ठेका कंपनी पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए उचित मुआवजे की मांग को लेकर हंगामा किया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को संभाला।
परिजनों और स्थानीय लोगों का आरोप है कि पावर प्लांट में काम कर रही कई ठेका कंपनियां मजदूरों की सुरक्षा को गंभीरता से नहीं लेतीं। न तो उन्हें पर्याप्त सुरक्षा उपकरण उपलब्ध कराए जाते हैं और न ही सुरक्षा मानकों का पालन किया जाता है। इसी लापरवाही के चलते पहले भी इस तरह के हादसे हो चुके हैं।
इस संबंध में थाना चांपा के टीआई अशोक वैष्णव ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Author: Deepak Mittal










Total Users : 8142189
Total views : 8154821