बालोद।संस्कार 11 क्रिकेट क्लब बालोद द्वारा आयोजित टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता 2026 का समापन 11 जनवरी 2026 को भव्य और उत्साहपूर्ण समारोह के साथ सम्पन्न हुआ। क्रिकेट प्रेमियों से खचाखच भरे मैदान में खेले गए इस टूर्नामेंट ने खेल, अनुशासन और युवा प्रतिभा का शानदार उदाहरण प्रस्तुत किया।
समापन समारोह में प्रमुख रूप से शैलेन्द्र यादव, सौरभ जैन (भारतीय जनता युवा मोर्चा, बालोद), सुमित शर्मा (पार्षद, वार्ड क्रमांक 12), अंचल प्रकाश साहू (अध्यक्ष, शहर कांग्रेस बालोद), दुर्जन ठाकुर सहित संस्कार 11 क्रिकेट क्लब के समस्त सदस्य उपस्थित रहे।
इस प्रतियोगिता में 32 टीमों ने भाग लेकर जबरदस्त प्रतिस्पर्धा दिखाई। फाइनल मुकाबले के बाद
प्रथम स्थान – बजरंग 11 बालोद
द्वितीय स्थान – कुसुमकसा
तृतीय स्थान – बालोद क्रिकेट क्लब
ने प्राप्त किया। विजेता एवं उपविजेता टीमों को आकर्षक ट्रॉफी एवं पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
अतिथियों के उद्बोधन ने बढ़ाया खिलाड़ियों का हौसला,,समारोह को संबोधित करते हुए शैलेन्द्र यादव ने कहा कि
“क्रिकेट केवल एक खेल नहीं, बल्कि युवाओं में अनुशासन, टीम भावना और नेतृत्व विकसित करने का सशक्त माध्यम है। ऐसे आयोजन ग्रामीण और शहरी प्रतिभाओं को आगे लाने का मंच बनते हैं।”
सौरभ जैन, भारतीय जनता युवा मोर्चा बालोद ने अपने उद्बोधन में कहा कि “आज बालोद के युवा खेलों में जिस ऊर्जा और समर्पण के साथ आगे बढ़ रहे हैं, वह भविष्य के लिए बेहद सकारात्मक संकेत है। इस तरह की प्रतियोगिताएं युवाओं को नशे और नकारात्मकता से दूर रखती हैं।”
जोशीले अंदाज में पार्षद सुमित शर्मा ने कहा कि“खेल मैदान ही असली स्कूल होता है, जहां हार-जीत दोनों से सीख मिलती है। बालोद के खिलाड़ी प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचें, यही हमारी कामना है।”
अंचल प्रकाश साहू, बालोद ने कहा कि
“खेल किसी एक वर्ग या विचारधारा का नहीं, बल्कि समाज को जोड़ने का माध्यम है। संस्कार 11 क्रिकेट क्लब ने जिस शानदार तरीके से आयोजन किया, वह प्रशंसनीय है।”
वहीं दुर्जन ठाकुर ने कहा कि“क्रिकेट प्रेमियों का उत्साह देखकर यह साफ है कि बालोद में खेलों का भविष्य उज्ज्वल है। ऐसे आयोजनों से छुपी प्रतिभाओं को पहचान मिलती है।”
क्रिकेट प्रेमियों का उमड़ा सैलाब
पूरे टूर्नामेंट के दौरान दर्शकों का उत्साह देखते ही बनता था। हर मैच में चौके-छक्कों पर तालियों की गड़गड़ाहट और खिलाड़ियों का जोश मैदान को जीवंत बनाए हुए था।
अंत में संस्कार 11 क्रिकेट क्लब के सदस्यों ने सभी अतिथियों, टीमों, आयोजकों और क्रिकेट प्रेमियों का आभार व्यक्त करते हुए भविष्य में और भी बड़े स्तर पर प्रतियोगिता आयोजित करने का संकल्प लिया। बालोद में क्रिकेट सिर्फ खेल नहीं, एक जुनून बन चुका है — और यह प्रतियोगिता इसकी सबसे खूबसूरत मिसाल रही।
Author: Deepak Mittal










Total Users : 8141822
Total views : 8154233