बाल काटने से इनकार बना जानलेवा! नाई पर चाकू से हमला

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

दुर्ग: सिर्फ बाल काटने से मना करना एक सैलून संचालक के लिए मौत के मुहाने तक पहुंचने की वजह बन गया। छावनी थाना क्षेत्र में एक नाबालिग ग्राहक ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर नाई की हत्या की पूरी साजिश रच डाली। गनीमत रही कि चाकू से किए गए जानलेवा हमले के बावजूद सैलून संचालक की जान बच गई, लेकिन वह अभी भी ICU में जिंदगी और मौत से जूझ रहा है।

घटना 4 जनवरी की रात की है। क्लासिक कट्स सैलून में नाबालिग बाल कटवाने पहुंचा था। उस वक्त सैलून संचालक पूनाराम सेन उर्फ विक्की पहले से एक ग्राहक का बाल काट रहे थे। उन्होंने नाबालिग से थोड़ी देर रुकने को कहा। बस यही बात नाबालिग को नागवार गुजरी और उसने विवाद शुरू कर दिया। देखते ही देखते बात गाली-गलौज तक पहुंच गई।

गुस्से में भरा नाबालिग वहां से चला गया, लेकिन उसका गुस्सा ठंडा नहीं हुआ। उसने अपने दोस्त शेख साहिल को पूरी बात बताई। इसके बाद शेख साहिल ने निकेश सेन को भी साथ मिला लिया। तीनों ने मिलकर सैलून संचालक को सबक सिखाने के नाम पर हत्या की योजना बना डाली

योजना के तहत शेख साहिल ने नाबालिग को चाकू दिया और अपनी स्कूटी (CG 07 CZ 2805) से उसे पीछे बैठाकर निकल पड़ा। शास्त्री नगर शिव मंदिर के पास गली में मौका देखकर तीनों ने मुंह पर कपड़ा बांधा और पूनाराम सेन पर जान से मारने की नीयत से चाकू से ताबड़तोड़ वार कर दिया।

हमले में पूनाराम गंभीर रूप से घायल हो गया। वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। घायल सैलून संचालक को तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है और उसे ICU में भर्ती किया गया है।

पुलिस ने संदेह के आधार पर नाबालिग को हिरासत में लेकर पूछताछ की, जिसमें उसने पूरी वारदात कबूल कर ली। पुलिस ने 7 जनवरी को नाबालिग और उसके साथी शेख साहिल को गिरफ्तार कर लिया है। मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment