Ikkis Movie Review: धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म इक्कीस इन दिनों काफी ज्यादा चर्चा में है। जिसके पीछे की वजह है कि ये धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म है। क्योंकि फिल्म के रिलीज से 2 महीने पहले ही धर्मेंद्र का निधन हो गया था।
इक्कीस मूवी के प्रीमियर में बॉलीवुड के कई सुपरस्टार शामिल हुए। इसके साथ ही धर्मेंद्र (Dharmendra) के दोनों बेटे भी इक्कीस मूवी के प्रीमियर का हिसा बने,तो वही इक्कीस मूवी में बॉबी देओल ने धर्मेंद्र की यंग एज को आवाज दी है। चलिए जानते हैं Ikkis Movie देखने वालों को कितनी पसंद आने वाली है।
इक्कीस मूवी ट्विटर समीक्षा हिंदी में (Ikkis Movie Twitter Review In Hindi)-
अगस्त्य नंदा अभिनीत यह फिल्म अरुण खेतरपाल की भावपूर्ण कहानी बयां करती है, जो महज 21 वर्ष की आयु में 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान अपनी बहादुरी के लिए परमवीर चक्र प्राप्त करने वाले सबसे कम उम्र के व्यक्ति बने। मूल रूप से 25 दिसंबर को रिलीज होने वाली यह फिल्म बाद में 1 जनवरी, 2026 को रिलीज हो चुकी है।
Ikkis Movie लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल, पीवीसी के जीवन पर आधारित है, जिसे अगस्त्य नंदा ने चित्रित किया है। यह फिल्म 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान बसंतर की लड़ाई में उनकी शहादत का वर्णन करती है। श्रीराम राघवन द्वारा निर्देशित इस फिल्म में धर्मेंद्र भी ब्रिगेडियर एमएल खेत्रपाल (सेवानिवृत्त), अरुण खेत्रपाल के पिता की भूमिका में हैं; जयदीप अहलावत ब्रिगेडियर ख्वाजा मोहम्मद नसीर, एक पाकिस्तानी सेना अधिकारी के रूप में; और लेफ्टिनेंट कर्नल (बाद में लेफ्टिनेंट जनरल) हनुत सिंह, एमवीसी के रूप में राहुल देव हैं
Ikkis Movie में बॉबी देओल ने अपने पिता, दिवंगत धर्मेंद्र जी के लिए कुछ संवादों की डबिंग की है, जिससे फिल्म में धर्मेंद्र के युवा किरदार को उनकी आवाज़ मिली है।
तो वही फिल्म देखने के बाद मुकेश ने X (पहले ट्विटर) पर इक्कीस की जमकर तारीफ की। उन्होंने लिखा, “अभी-अभी इक्कीस देखी – दिल से बनी फिल्म। कोमल, सच्ची कहानी जो फिल्म खत्म होने के बाद भी लंबे समय तक दिल को छू जाती है। धर्मेंद्र सर… क्या गजब का व्यक्तित्व, क्या गहराई। अगर यह आपकी आखिरी फिल्म है, तो वाकई दिल टूट जाता है। आपने हमें कुछ बेहद भावुक और महत्वपूर्ण दिया है। आपकी कमी महसूस होगी, सर।”
Author: Deepak Mittal










Total Users : 8146364
Total views : 8161297