छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। कांकेर के बाद अब धमतरी जिले के नगरी क्षेत्र में मामला सामने आया है।
ब
ोराई की एक बुजुर्ग महिला, जिन्होंने कुछ समय पहले हिंदू धर्म छोड़कर ईसाई धर्म अपनाया था, उनकी अचानक मौत हो गई। इसके बाद शव को गांव में दफनाने को लेकर विवाद खड़ा हो गया।
परिजन जब नगरी शराब दुकान के पीछे वार्ड नंबर 1 में शव दफनाने पहुंचे और गड्ढा खोदने लगे, तभी ग्रामीणों ने विरोध करते हुए दफनाने से रोक दिया। सूचना मिलते ही हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता भी मौके पर पहुंच गए और शव दफनाने का विरोध किया।
स्थिति बिगड़ती देख पुलिस और प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंचा और हालात को नियंत्रित करने में जुट गया। फिलहाल मृतका के परिजनों ने हिंदू रीति-रिवाज से अंतिम संस्कार करने की बात कही है।
प्रशासन दोनों पक्षों से बातचीत कर मामले का शांतिपूर्ण समाधान निकालने का प्रयास कर रहा है।
Author: Deepak Mittal










Total Users : 8129519
Total views : 8135062