रायपुर/राजिम। त्रिवेणी संगम साहित्य समिति, राजिम–नवापारा (जिला गरियाबंद) के तत्वावधान में छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय काव्य पाठ प्रतियोगिता का भव्य आयोजन 21 दिसंबर, रविवार को साहू समाज छात्रावास भवन, राजिम में संपन्न हुआ। यह आयोजन महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं सामाजिक जागरण के अग्रदूत पंडित सुंदरलाल शर्मा की जयंती के अवसर पर गरिमामय वातावरण में आयोजित किया गया।
इस राज्य स्तरीय काव्य पाठ प्रतियोगिता में बालोद जिले की कवयित्री गायत्री शिवांगी साहू ने अपनी सशक्त काव्य प्रस्तुति से विशेष छाप छोड़ी। कवयित्री गायत्री शिवांगी साहू द्वारा प्रस्तुत कविता “ऑपरेशन सिंदूर” ने श्रोताओं को भाव-विभोर कर दिया। उनकी प्रभावशाली अभिव्यक्ति, भावनात्मक गहराई और विषय की गंभीरता ने कार्यक्रम में उपस्थित साहित्य प्रेमियों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजिम विधानसभा क्षेत्र के विधायक रोहित साहू रहे, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता छत्तीसगढ़ राजभाषा आयोग की सचिव डॉ. अभिलाषा बेहार ने की। विशेष अतिथि के रूप में जिला पंचायत गरियाबंद के अध्यक्ष गौरी शंकर कश्यप उपस्थित रहे। विशिष्ट अतिथियों में नगर पंचायत राजिम के अध्यक्ष महेश यादव, राजिम भक्ति मंदिर समिति के अध्यक्ष लालाराम साहू, वरिष्ठ साहित्यकार नूतन साहू (पांडुका) एवं त्रिवेणी संगम साहित्य समिति के अध्यक्ष मकसूद राम साहू शामिल रहे।
प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव, गरियाबंद, धमतरी, दुर्ग, बलौदाबाजार, महासमुंद, बेमेतरा, रायपुर सहित महाराष्ट्र के नागपुर से पधारे कवि एवं साहित्यकारों ने अपनी रचनाएं प्रस्तुत कीं। काव्य पाठ में सामाजिक चेतना, राष्ट्रीय भावना, सांस्कृतिक मूल्यों और मानवीय संवेदनाओं की प्रभावी अभिव्यक्ति देखने को मिली।

कार्यक्रम में सहभागिता करने वाले सभी कवियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। वहीं, कवयित्री गायत्री शिवांगी साहू की काव्य प्रस्तुति को विशेष सराहना मिली। वरिष्ठ साहित्यकार, कवि एवं तुलसी मानस प्रतिष्ठान के प्रांतीय संयोजक (छत्तीसगढ़) जगदीश देशमुख ने कवयित्री गायत्री शिवांगी साहू को उनकी उत्कृष्ट कविता प्रस्तुति के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।
राज्य स्तरीय मंच पर कवयित्री गायत्री शिवांगी साहू की यह उपलब्धि बालोद जिले के लिए गौरव का विषय बनी, जिससे क्षेत्र के साहित्यकारों और युवाओं में उत्साह का संचार हुआ।
Author: Deepak Mittal










Total Users : 8129146
Total views : 8134592