छत्तीसगढ़ में अब स्कूलों में शिक्षकों और विद्यार्थियों की उपस्थिति ऑनलाइन दर्ज करना अनिवार्य कर दिया गया है। इस संबंध में स्कूल शिक्षा विभाग, मंत्रालय द्वारा औपचारिक आदेश जारी किए गए हैं। यह आदेश प्रदेश के सभी संभागीय संयुक्त संचालकों और जिला शिक्षा अधिकारियों को भेजा गया है।
जारी निर्देशों के अनुसार, शिक्षकों एवं विद्यार्थियों की दैनिक उपस्थिति दर्ज करने के लिए “विद्या समीक्षा केंद्र” मोबाइल ऐप और वेब पोर्टल का उपयोग किया जाएगा। इसके लिए स्कूल शिक्षा विभाग ने प्ले स्टोर का लिंक भी उपलब्ध कराया है, ताकि सभी संबंधित अधिकारी, शिक्षक और स्कूल प्रबंधन आसानी से ऐप डाउनलोड कर सकें।

शिक्षा विभाग का कहना है कि इस व्यवस्था से स्कूलों में उपस्थिति की पारदर्शिता बढ़ेगी और शैक्षणिक गतिविधियों की बेहतर निगरानी संभव हो सकेगी। साथ ही, रियल टाइम डेटा उपलब्ध होने से प्रशासनिक कार्यों में भी सुविधा मिलेगी।
Author: Deepak Mittal










Total Users : 8126582
Total views : 8130743