छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले से एक बड़ी और सनसनीखेज घटना सामने आई है। सुकमा जिले में पदस्थ एसडीओपी तोमेश वर्मा पर बीच सड़क चाकू से जानलेवा हमला किया गया। यह वारदात दंतेवाड़ा शहर के टीवीएस शोरूम के पास हुई, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, एक युवक और युवती ने एसडीओपी की गाड़ी का पीछा किया, रास्ते में वाहन को रुकवाया और युवक ने चाकू से एसडीओपी के गले पर वार कर दिया। हमले में एसडीओपी तोमेश वर्मा गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें तत्काल जिला अस्पताल दंतेवाड़ा ले जाया गया, जहां उनका इलाज जारी है।
घटना के तुरंत बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक को दंतेवाड़ा थाना में हिरासत में ले लिया है। आरोपी की पहचान रविशंकर साहू, निवासी दुर्ग के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि आरोपी महिला रजनीशा वर्मा के साथ दंतेवाड़ा आया था।
प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आरोपी युवक सुकमा से ही एसडीओपी का पीछा कर रहा था और दंतेवाड़ा पहुंचकर वारदात को अंजाम दिया। एसडीओपी तोमेश वर्मा वर्तमान में सुकमा जिले के जगरगुंडा थाना क्षेत्र में पदस्थ हैं और दंतेवाड़ा किसी प्रकरण की विवेचना के सिलसिले में पहुंचे हुए थे।
फिलहाल पुलिस पूरे मामले की गहन जांच में जुटी हुई है और हमले के पीछे के कारणों की पड़ताल की जा रही है
Author: Deepak Mittal










Total Users : 8126559
Total views : 8130687