बीजापुर: बीजापुर और दंतेवाड़ा सीमा पर मंगलवार को हुई पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में शहीद हुए तीन DRG जवानों को बीजापुर में श्रद्धांजलि दी गई। इस मुठभेड़ में पुलिस ने 18 नक्सलियों के ढेर होने का दावा किया है, जिसकी पुष्टि बस्तर IG पी. सुंदरराज ने की।
मुठभेड़ देर रात तक जारी रही और इलाके में सर्चिंग अभियान भी चल रहा है। शहीद हुए जवानों को न्यू पुलिस लाइन में गार्ड ऑफ ऑनर के साथ अंतिम विदाई दी गई। इस अवसर पर विधायक विक्रम मंडावी, DIG बस्तर, IG पी. सुंदरराज और SP बस्तर मौजूद थे।
शहीद जवानों की पहचान प्रधान आरक्षक मोनू बड़डी, आरक्षक दुकारू गोंडे और जवान रमेश सोड़ी के रूप में की गई है। सलामी देने के बाद उनके पार्थिव शरीर को उनके गृह ग्राम भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
Author: Deepak Mittal










Total Users : 8120349
Total views : 8120607