23 वर्षीय आरोपी हितेश्वर मरकाम समेत तीन अन्य आरोपी पहले ही गिरफ्तार, चोरी का माल बरामद
धमतरी: नगरी पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। नगरी के जैन मंदिर में दिनांक 07 अक्टूबर 2025 को आयोजित भक्ति कार्यक्रम के दौरान हुई चोरी का मुख्य आरोपी गिरफ्तार कर लिया गया है। चोरी की वारदात में प्रार्थी मनोज कुमार जैन के घर से नकदी और चांदी के आभूषण सहित लगभग 2,65,000 रुपये मूल्य का माल चोरी हो गया था।
घटना के अनुसार, प्रार्थी अपने परिवार के साथ रात 09:30 बजे भक्ति कार्यक्रम में गए थे। लौटने पर उन्होंने देखा कि गोडरेज अलमारी खुली हुई थी और उसमें से नकदी 2,15,000/- रुपये, चांदी के करधन 1 नग, पायल 8 नग और चांदी का सिक्का 1 नग चोरी हो चुका था।
थाना नगरी पुलिस ने तत्काल अपराध क्रमांक 47/2025, धारा 331(4), 305, 3(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की। मुखबिर और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर आरोपी हितेश्वर मरकाम उर्फ प्रधान, उम्र 23 वर्ष, निवासी वार्ड 02, नगरी को बस स्टैंड से दबोच लिया गया।
पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि वह अपने साथी तामेन्द्र यादव, पुष्पजीत उर्फ जीतू खरे और लक्की गुप्ता के साथ मोटरसायिकल Splendor Plus CG 06 GR 6940 में चोरी करने गया था। चोरी के बाद उसकी हिस्सेदारी में 30,000/- रुपये मिले थे, जिन्हें उसने खर्च कर दिया। वारदात में प्रयुक्त मोटरसायकिल भी पुलिस ने जप्त कर ली है।
आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।
गिरफ्तार आरोपी:
-
हितेश्वर मरकाम उर्फ प्रधान, पिता अंजोर सिंह, उम्र 23 वर्ष, निवासी वार्ड 02, नगरी
पूर्व में गिरफ्तार साथी आरोपी:
-
तामेन्द्र यादव, पिता दुलचंद यादव, उम्र 19 वर्ष, निवासी जंगलपारा, नगरी
-
पुष्पजीत उर्फ जीतू खरे, पिता किरण खरे, उम्र 19 वर्ष, निवासी जंगलपारा, नगरी
-
लक्की गुप्ता, पिता संतोष गुप्ता, उम्र 19 वर्ष, निवासी जंगलपारा, नगरी
Author: Deepak Mittal








