बड़े नक्सली नेताओं के मारे जाने की आशंका, आधिकारिक पुष्टि का इंतज़ार
बीजापुर: जिले के भैरमगढ़ इलाके से बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच जबरदस्त मुठभेड़ जारी है। सूत्रों के मुताबिक, इस मुठभेड़ में कुछ बड़े नक्सली नेताओं के ढेर होने की आशंका जताई जा रही है। हालांकि अभी तक पुलिस द्वारा इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।
जानकारी के अनुसार, मुठभेड़ बीजापुर के घने जंगलों में हो रही है, जहां पुलिस की सर्च टीम पर नक्सलियों ने फायरिंग की। जवाबी कार्रवाई में सुरक्षा बलों ने मोर्चा संभाला और दोनों ओर से गोलीबारी जारी है। प्रारंभिक सूचना के अनुसार, कई नक्सलियों को भारी नुकसान पहुंचा है।
फिलहाल, पुलिस की ओर से किसी भी नक्सली के मारे जाने या घायल होने को लेकर आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है। इलाके में अतिरिक्त सुरक्षा बल भेजे गए हैं और स्थिति पर लगातार नज़र रखी जा रही है।
Author: Deepak Mittal








