एक युवती उज्जैन से बरामद, दूसरी की तलाश जारी
अंबिकापुर: सरगुजा जिले में मानव तस्करी का गंभीर मामला सामने आया है, जहां नौकरी का लालच देकर दो लड़कियों को उज्जैन ले जाकर बेच दिया गया। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक युवती को बरामद कर लिया है, जबकि दूसरी युवती की तलाश जारी है।
जानकारी के अनुसार, लखनपुर थाना क्षेत्र की एक युवती को तस्करों ने उज्जैन में एक घर में लगभग एक सप्ताह तक बंधक बनाकर रखा था। युवती द्वारा शोर मचाने पर उज्जैन पुलिस ने उसे मुक्त कराया और बाद में परिजनों के हवाले कर दिया। दूसरी युवती को भी उज्जैन ले जाकर खरीदार से शादी कराने की शिकायत परिजनों ने पुलिस को दी है।
पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी युवतियों को अंबिकापुर से ट्रेन द्वारा उज्जैन ले गए और उनमें से एक को लगभग ढाई लाख रुपए में बेच दिया। मानव तस्करी के इस संगीन प्रकरण में कुल चार आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस फरार युवती व आरोपियों की तलाश में जुटी है।
Author: Deepak Mittal








