छत्तीसगढ़ में दंतेवाड़ा-बीजापुर बॉर्डर पर पुलिस और नक्सलियों के बीच एनकाउंटर चल रहा है। एनकाउंटर में 5 नक्सलियों के मारे जाने की खबर है।
एक जवान शहीद है और एक घायल होने की भी सूचना है। दोनों तरफ से रुक-रुक कर फायरिंग जारी है। बस्तर रेंज के IG सुंदरराज पी. ने एनकाउंटर की पुष्टि की है
जानकारी मुताबिक, DRG, STF और कोबरा बटालियन की संयुक्त टीम वेस्ट बस्तर डिवीजन की तरफ सर्च ऑपरेशन के लिए निकली थी।
इसी बीच पहले से ही घात लगाकर बैठे नक्सलियों ने जवानों पर फायरिंग शुरू कर दी। जवान भी नक्सलियों की फायरिंग का जवाब दे रहे हैं।
Author: Deepak Mittal









