भिलाईनगर: कोसा नगर नाला और तेलहा नाला समेत अन्य छोटे नालों से निकलने वाला दूषित पानी अब सीधे शिवनाथ नदी में नहीं जाएगा। भिलाई नगर निगम ने इसके लिए सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) निर्माण का निर्णय लिया है।
इस नए 150 एमएलडी क्षमता वाले एसटीपी का निर्माण कचांदुर में किया जाएगा। इसके लिए 14 एकड़ भूमि अधिग्रहित की गई है। परियोजना का कुल खर्च 189 करोड़ रुपए होगा, जिसमें से 145 करोड़ रुपए पुणे की एक एजेंसी द्वारा 15 वर्षों तक ट्रीटमेंट और निगरानी में खर्च किए जाएंगे।
नगर निगम के अनुसार, कोसा नगर नाला और अन्य नालों में घर, उद्योग और होटलों से निकलने वाला अपशिष्ट जल शामिल है। नया एसटीपी संयंत्र इस अपशिष्ट जल को शुद्ध करेगा और सुरक्षित निपटान के लिए तैयार करेगा। शुद्ध जल का उपयोग भविष्य में सिंचाई विभाग और औद्योगिक क्षेत्र के उद्योगों में किया जाएगा।
भिलाई निगम के इस कदम से शिवनाथ नदी की सफाई और पानी की गुणवत्ता में सुधार की उम्मीद जताई जा रही है, और पर्यावरण संरक्षण की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण पहल मानी जा रही है।
Author: Deepak Mittal









