WPL 2026 Schedule: महिला प्रीमियर लीग के शेड्यूल का ऐलान, 9 जनवरी से आगाज, इस स्टेडियम में होगा फाइनल

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

दुनिया की सबसे बड़ी महिला क्रिकेट लीग में से एक WPL 2026 के शेड्यूल का ऐलान हो गया है. दिल्ली में हो रही मेगा ऑक्शन से ठीक पहले फैंस को इसकी जानकारी दी गई. बीसीसीआई ने बताया कि ये टूर्नामेंट इस बार दो शहरों नवी मुंबई और वडोदरा में खेला जाएगा.

महिला प्रीमियर लीग का आगाज 9 जनवरी से होगा वहीं फाइनल मैच 5 फरवरी को खेला जाएगा. पहला मैच नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में होगा और इस बार खिताबी जंग वडोदरा के बीसीए स्टेडियम में होगी.

चौथे सीजन के और हिट होने की उम्मीदें

भारत के वर्ल्ड कप जीतने के बाद अब महिला प्रीमियर लीग के और ज्यादा हिट होने की संभावना है. बता दें ये टूर्नामेंट पिछले तीन सीजन से लगातार हर मामले में तेजी से आगे बढ़ रहा है. महिला प्रीमियर लीग का पहला सीजन मुंबई इंडियंस ने जीता था, जो कि 2023 में हुआ था. साल 2024 में आरसीबी ने ये टूर्नामेंट जीता. 2025 में मुंबई इंडियंस फिर चैंपियन बनी. इस बार कौन सी टीम बाजी मारेगी ये देखना दिलचस्प रहेगा.

दीप्ति शर्मा पर बरसा पैसा

महिला प्रीमियर लीग के शेड्यूल के ऐलान के बाद मेगा ऑक्शन का आगाज हुआ जिसमें भारत को वर्ल्ड कप जिताने वालीं ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा पर छप्परफाड़ पैसा बरसा. दीप्ति शर्मा को दिल्ली कैपिटल्स टीम ने 3.2 करोड़ रुपये में खरीदने की कोशिश की लेकिन उनकी पुरानी टीम यूपी ने राइट टू मैच कार्ड का इस्तेमाल कर उन्हें दोबारा अपनी टीम में शामिल किया. दिलचस्प बात ये है कि दीप्ति शर्मा पिछले सीजन में 2.6 करोड़ में खेल रही थी लेकिन यूपी वॉरियर्स ने उन्हें रिलीज कर दिया और अब 60 लाख रुपये ज्यादा देकर दोबारा उन्हें अपनी टीम में शामिल किया है.

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment