बलौदाबाजार कलेक्टर ने धान खरीदी की तैयारी की समीक्षा की

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

बलौदाबाजार। जिले में आगामी धान खरीदी सीजन को लेकर प्रशासनिक तैयारियों की समीक्षा बैठक बुधवार को कलेक्टर दीपक सोनी की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में खाद्य, सहकारिता और कृषि विभाग के अधिकारियों ने धान खरीदी की व्यवस्थाओं और अवैध धान रोकथाम पर जानकारी दी।

कलेक्टर सोनी ने बैठक में मण्डी सचिवों और उप निरीक्षकों की धीमी कार्यशैली पर नाराजगी जताते हुए तीन दिनों के भीतर सभी थोक एवं फुटकर व्यापारियों और मिलर्स का सत्यापन पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अवैध धान भंडारण और परिवहन पर सख्त निगरानी रखी जाए। इसके लिए खाद्य और राजस्व विभाग की संयुक्त टीमों को सक्रिय करने के साथ ही जिले के सभी 12 जांच नाकों को पूरी तरह संचालन में लाने के आदेश दिए गए।

कलेक्टर ने कहा कि धान खरीदी के दौरान यदि किसी क्षेत्र में अवैध धान भंडारण या परिवहन की शिकायत मिलती है तो संबंधित मंडी सचिव जिम्मेदार होंगे और उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।

समितियों में बरदाना उपलब्ध, ट्रायल रन पूरा

बैठक में बताया गया कि आगामी 15 दिनों की खरीदी के लिए सभी समितियों में पर्याप्त मात्रा में बरदाना उपलब्ध है। बुधवार को धान खरीदी का ट्रायल रन भी संपन्न किया गया।

कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि एग्रीस्टेक पंजीयन से वंचित किसानों का पंजीयन शीघ्र कराएं और केसीसी (किसान क्रेडिट कार्ड) बनाने की प्रक्रिया में तेजी लाएं।
उन्होंने जिला नियंत्रण कक्ष (कंट्रोल रूम) को सक्रिय करते हुए किसानों की शिकायतों और सुझावों पर त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही सभी चेक पोस्ट की स्थिति और निगरानी व्यवस्था की जानकारी नियमित रूप से ली जाए।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment