सात राज्यों की आठ विधानसभा सीटों पर शांतिपूर्ण मतदान

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

चुनाव आयोग ने सराहा मतदान उत्साह, मतगणना 14 नवंबर को

नई दिल्ली। भारत के चुनाव आयोग (ECI) ने मंगलवार को सात राज्यों की आठ विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनावों में शांतिपूर्ण और सराहनीय मतदान की जानकारी दी। आयोग ने कहा कि मतदान सुचारू और निष्पक्ष माहौल में संपन्न हुआ, जिसका श्रेय मजबूत सुरक्षा व्यवस्था और प्रभावी चुनाव प्रबंधन को जाता है।

इन उपचुनावों में जम्मू-कश्मीर के बडगाम और नगरोटाराजस्थान के अंताझारखंड के घाटशिलातेलंगाना के जुबली हिल्सपंजाब के तरनतारनमिजोरम के डम्पा और ओडिशा के नुआपाड़ा विधानसभा क्षेत्र शामिल थे।

चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार—

  • नगरोटा (J&K): 74.82%

  • बडगाम (J&K): 50.01%

  • घाटशिला (झारखंड): 74.63%

  • डम्पा (मिजोरम): 82.34%

  • नुआपाड़ा (ओडिशा): 78.36%

  • अंता (राजस्थान): 80.01%

  • तरनतारन (पंजाब): 60.95%

  • जुबली हिल्स (तेलंगाना): 48.43% मतदान दर्ज किया गया।

चुनाव आयोग ने कहा कि मतदाताओं ने लोकतांत्रिक प्रक्रिया में उत्साहपूर्वक भाग लिया और किसी बड़े व्यवधान की सूचना नहीं मिली। आयोग ने मतदान केंद्रों पर सुरक्षा, निगरानी और पारदर्शिता के सख्त उपाय लागू किए थे ताकि हर पात्र मतदाता स्वतंत्र रूप से और बिना दबाव के मतदान कर सके।

इन उपचुनावों की मतगणना 14 नवंबर को बिहार विधानसभा उपचुनावों के साथ होगी। राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि इन नतीजों से राज्यों में स्थानीय राजनीतिक समीकरणों और दलों की जनस्वीकृति की दिशा तय होगी।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment