मुंगेली जिले में अपराध समीक्षा बैठक: एसपी भोजराम पटेल ने लंबित मामलों के त्वरित निराकरण और सख्त कार्रवाई के दिए निर्देश

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

निर्मल अग्रवाल ब्यूरो प्रमुख मुंगेली 8959931111

मुंगेली। जिला पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल (भा.पु.से.) ने सोमवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय के संवाद कक्ष में जिले के लंबित अपराधों, शिकायतों, मर्ग प्रकरणों और कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक आयोजित की। बैठक में जिले के सभी राजपत्रित अधिकारी, शाखा प्रभारी, थाना एवं चौकी प्रभारी उपस्थित रहे।

एसपी ने कानून व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए आवश्यक निर्देश दिए।समीक्षा के दौरान एसपी ने महिला एवं गुम बालिकाओं से संबंधित अपराधों, गंभीर मामलों जैसे हत्या, हत्या के प्रयास, चोरी, नकबजनी, झपटमारी तथा संपत्ति संबंधी अपराधों पर त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए।

पूर्व लंबित प्रकरणों, 173(8) जा.फौ. (वर्तमान 193 बीएनएसएस) के तहत लंबित मामलों, मर्ग प्रकरणों और साइबर फ्रॉड शिकायतों (cybercrime.gov.in एवं हेल्पलाइन 1930 से प्राप्त) का शीघ्र विधिसम्मत निराकरण करने को कहा।

थानों में प्राप्त नई शिकायतों का 7 दिनों में और पूर्व लंबित शिकायतों का 15 दिनों के भीतर निपटारा सुनिश्चित करने के सख्त निर्देश दिए गए। साथ ही थानों एवं मालखाना की सफाई, रिकॉर्ड सुधार तथा पर्यवेक्षण अधिकारियों को लंबित मामलों की नियमित समीक्षा करने को कहा।

एसपी ने सामान्य अपराधों के त्वरित निराकरण, गुम नाबालिग बच्चों (बालक/बालिकाओं) की बरामदगी और ‘ऑपरेशन मुस्कान’ के तहत अभिभावकों को सकुशल सौंपने पर जोर दिया, ताकि जनता का पुलिस पर विश्वास बढ़े। जिले में बीट प्रणाली लागू करने के निर्देश दिए, जिसमें प्रत्येक 4 ग्रामों पर एक पुलिसकर्मी तैनात होगा। स्मार्ट पुलिसिंग के तहत ये पुलिसकर्मी ग्रामों का डाटा तैयार करेंगे, जनता से जुड़कर जागरूकता फैलाएंगे।

थाना/चौकी प्रभारियों को सामुदायिक पुलिसिंग के तहत स्कूल, कॉलेज और सार्वजनिक स्थानों पर नशे के नुकसान, यातायात नियमों तथा साइबर फ्रॉड के बारे में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने को कहा।अवैध मादक पदार्थ, जुआ, सट्टा, शराब, नशीली दवाओं तथा सुखा नशे पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए। ‘ऑपरेशन बॉज’ के तहत अवैध शराब बिक्री, जुआ-सट्टा, गांजा आदि के खिलाफ निरंतर अभियान चलाने को कहा।

एसपी ने नवीन अपराधिक कानून के तहत 60 दिनों में 77.58 प्रतिशत और 90 दिनों में 82.14 प्रतिशत अभियोग पत्र पेश कर छत्तीसगढ़ में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर मुंगेली पुलिस टीम को बधाई दी। उन्होंने लापरवाही बर्दाश्त न करने और कर्तव्यों का ईमानदारी से निर्वहन करने पर बल दिया

बैठक में अनुविभागीय अधिकारी मुंगेली मयंक तिवारी, उप पुलिस अधीक्षक पथरिया नवनीत पाटिल, उप पुलिस अधीक्षक संजय साहू (नक्सल सेल/यातायात), उप पुलिस अधीक्षक हरविंदर सिंह, रक्षित निरीक्षक नरगिस तिग्गा बघेल तथा जिले के सभी थाना/चौकी प्रभारी एवं शाखा प्रभारी मौजूद रहे।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment