गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में एक शख्स दोस्तों के साथ ओयो होटल गया. वहां सब दोस्तों ने एक कमरा लिया और बंद हो गए. फिर जमकर पार्टी की. मगर, अगले दिन जब कमरे का दरवाजा नहीं खुला तो होटल का स्टाफ परेशान हो गया.
काफी देर तक दरवाजा खटखटाते रहे. मगर, जब शख्स बाहर नहीं निकला तो दरवाजा तोड़ दिया. अंदर का नजारा देखकर सब हैरान रह गए. दरअसल, शख्स ने फांसी लगा ली थी. हालांकि, हत्या है या आत्महत्या ये फिलहाल नहीं पता. पुलिस जांच कर रही है.
मामला इंदिरापुरम के शक्ति खंड-3 स्थित वन मॉल के OYO होटल का है. पुलिस ने बताया कि युवक कि पहचान 27 वर्षीय रजत प्रताप सिंह भाटी के रूप में हुई है, जो मेरठ जिले का रहने वाला था. वहीं, नोएडा की एक निजी कंपनी में प्राइवेट जॉब करता था. आज होटल के कमरे नंबर 203 में उसका शव फांसी के फंदे से लटका हुआ मिला. कमरे से पुलिस को लैपटॉप, मोबाइल फोन, और शराब की एक बोतल मिली है.
होटल स्टाफ ने बताया कि कल रात में दोस्तों के संग आया था. इन्होंने पार्टी की. फिर दोस्त चले गए. कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था. जब काफी देर तक रजत बाहर नहीं निकला तो कर्मचारियों ने दरवाजा खटखटाया. मगर, कोई जवाब नहीं मिला. इसके बाद दरवाजा तोड़कर देखा गया तो वह फांसी पर लटक रहा था.
बताया जा रहा है कि युवक नशे का आदि भी था. होटल प्रबंधन ने घटना की सूचना युवक के परिजनों और पुलिस को दी. एसएचओ इंदिरापुरम रविंद्र गौतम का कहना है कि पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. रात में जो युवक साथ में आए थे उनकी भी जांच की जा रही है.
Author: Deepak Mittal










Total Users : 8146364
Total views : 8161298