छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना के रजत जयंती वर्ष पर जहां राजधानी रायपुर में पांच दिवसीय राज्योत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है, वहीं जिला स्तर पर आयोजित कार्यक्रमों में भी उल्लास के साथ आयोजन किए जा रहे हैं।
लेकिन, बेमेतरा जिले का राज्योत्सव कार्यक्रम विवादों में घिर गया है। कार्यक्रम के दौरान भाजपा के स्थानीय विधायक दीपेश साहू और पार्टी कार्यकर्ताओं ने मंच से बहिर्गमन कर दिया।
भाजपा कार्यकर्ताओं और जनप्रतिनिधियों ने जिला कलेक्टर रणवीर शर्मा के खिलाफ नारेबाजी की और उन पर अभद्र व्यवहार का आरोप लगाया।
विवाद उस समय हुआ जब सांसद विजय बघेल भी कार्यक्रम स्थल पर मौजूद थे। घटना के बाद माहौल कुछ समय के लिए तनावपूर्ण हो गया।
Author: Deepak Mittal










Total Users : 8146686
Total views : 8161784