नगर निगम की सामान्य सभा में कई अहम प्रोजेक्ट्स को हरी झंडी, अगले महीने से शुरू होगा काम
रायपुर। राजधानी रायपुर के विकास की दिशा में एक और बड़ा कदम उठाया गया है। नगर निगम की सामान्य सभा में शहर के लिए कई बड़े और महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट्स को मंजूरी दी गई है। इनमें सबसे प्रमुख है – गौरवपथ-2 का निर्माण, जो शहर की पहचान और सौंदर्य दोनों को नई ऊँचाई देगा।
गौरवपथ-2 से बदलेगा रायपुर का चेहरा
अब पचपेड़ी नाका से टिकरापारा सिद्धार्थ चौक होते हुए बिजली ऑफिस चौक तक एक नया गौरवपथ तैयार किया जाएगा।
यह नया मार्ग शंकर नगर से कलेक्टोरेट चौक तक बने गौरवपथ की तर्ज पर विकसित होगा।
इस प्रोजेक्ट से न सिर्फ ट्रैफिक व्यवस्था सुधरेगी बल्कि सड़क के दोनों किनारों को आकर्षक लुक देने की भी योजना है।
तेलीबांधा में बनेगा आधुनिक टेक्निकल टॉवर
सभा में एक और बड़ी योजना को मंजूरी मिली —
तेलीबांधा चौक के पास आधुनिक टेक्निकल टॉवर का निर्माण किया जाएगा।
यहां युवाओं को को-वर्किंग स्पेस और टेक्नोलॉजी आधारित स्टार्टअप्स के लिए एक ही जगह पर काम करने की सुविधा मिलेगी।
यह टॉवर रायपुर को “नए युग का टेक्नो हब” बनाने की दिशा में अहम भूमिका निभाएगा।
महादेवघाट को मिलेगा नया रूप
महादेवघाट को एक कॉरिडोर के रूप में विकसित करने की योजना भी पास हुई है।
इससे यह क्षेत्र धार्मिक स्थल के साथ-साथ पर्यटन का नया केंद्र बन जाएगा।
घाट के किनारों को सौंदर्यपूर्ण बनाने और सुविधाओं को बढ़ाने पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।
अगले महीने से शुरू होगा काम
जानकारी के अनुसार, इन सभी परियोजनाओं पर काम अगले महीने से शुरू किया जाएगा।
अगले 1 से 2 वर्षों में इनके पूरा होने पर रायपुर का रूप पूरी तरह बदल जाएगा।
सभा में हंगामे के बीच सर्वसम्मति से पारित प्रस्ताव
बैठक में महापौर मीनल चौबे, सभापति सूर्यकांत राठौर, नेता प्रतिपक्ष आकाश तिवारी, और सभी पार्षद मौजूद रहे।
हालांकि, पूर्व नेता प्रतिपक्ष संदीप साहू 20 मिनट की देरी से पहुंचे, जिससे उनके प्रश्नकाल का मौका छूट गया।
कुछ तीखी नोकझोंक के बावजूद सभी प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किए गए।
महापौर मीनल चौबे ने कहा —
“शहरवासियों को जल्द नई सुविधाएं मिलेंगी। विकास ही हमारी प्राथमिकता है।”
Author: Deepak Mittal










Total Users : 8129531
Total views : 8135077