बेमेतरा प्रशासन में बड़ा फेरबदल — 3 डिप्टी कलेक्टर और 1 संयुक्त कलेक्टर का तबादला, कलेक्टर अजीत वसंत ने जारी किए आदेश
प्रशासनिक कार्यों में कसावट और कार्यकुशलता बढ़ाने के उद्देश्य से जिला प्रशासन ने चार अधिकारियों के पदस्थापना स्थल में किया बदलाव।
बेमेतरा। जिले में प्रशासनिक कामकाज को और अधिक प्रभावी बनाने के उद्देश्य से कलेक्टर अजीत वसंत ने एक बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है। आदेश के तहत तीन डिप्टी कलेक्टर और एक संयुक्त कलेक्टर के पदस्थापना स्थल में बदलाव किया गया है।
जिला मुख्यालय की ओर से जारी आदेश के अनुसार, राज्य प्रशासनिक सेवा अधिकारी एवं डिप्टी कलेक्टर रोहित सिंह, जो पूर्व में कटघोरा में पदस्थ थे और वर्तमान में जिला मुख्यालय में तैनात थे, उन्हें अब पाली अनुविभाग का एसडीएम नियुक्त किया गया है। वहीं, पाली की एसडीएम सीमा पात्रे को जिला मुख्यालय बुला लिया गया है।
इसके अलावा, कटघोरा सब डिवीजन के प्रभारी अपर कलेक्टर एवं संयुक्त कलेक्टर मनोज कुमार बंजारे को पोंडी-उपरोड़ा अनुविभाग का एसडीएम बनाया गया है। इसी क्रम में पोंडी-उपरोड़ा एसडीएम तुलाराम भारद्वाज का तबादला जिला मुख्यालय कर दिया गया है।
कलेक्टर अजीत वसंत का कहना है कि यह फेरबदल प्रशासनिक कार्यों में गति, अनुशासन और पारदर्शिता लाने के उद्देश्य से किया गया है।
Author: Deepak Mittal









