छुट्टी पर भी जारी हुआ नया सरकारी आदेश! 1 नवम्बर को राज्यभर के स्कूल रहेंगे बंद ….
राज्य स्थापना दिवस पर छत्तीसगढ़ सरकार का बड़ा आदेश
नवा रायपुर, 25 अक्टूबर 2025। छत्तीसगढ़ शासन के सामान्य प्रशासन विभाग ने एक नया आदेश जारी किया है, जो अब राज्य के सभी शैक्षणिक संस्थानों में चर्चा का विषय बना हुआ है। आदेश के अनुसार, 1 नवम्बर 2025 (शनिवार) को “राज्य स्थापना दिवस” के अवसर पर प्रदेश के सभी शैक्षणिक संस्थानों में स्थानीय/सामान्य अवकाश घोषित किया गया है।
आदेश में छिपा “ट्विस्ट”
हालाँकि आदेश में यह भी स्पष्ट किया गया है कि 1 नवम्बर शनिवार होने के कारण सभी शासकीय कार्यालयों और संस्थाओं में पहले से ही अवकाश निर्धारित है। यानी यह अवकाश केवल शैक्षणिक संस्थानों के लिए औपचारिक रूप से घोषित किया गया है।
वहीं, आदेश में यह भी उल्लेख किया गया है कि यह स्थानीय अवकाश बैंक, कोषालय, उप-कोषालय और अन्य वित्तीय संस्थानों पर लागू नहीं होगा।
आदेश पर डिजिटल हस्ताक्षर
इस आदेश को छत्तीसगढ़ शासन सामान्य प्रशासन विभाग की उप सचिव अंशिका ऋषि पाण्डेय द्वारा जारी किया गया है, जिनके डिजिटल हस्ताक्षर 24 अक्टूबर 2025 को शाम 3:25 बजे दर्ज किए गए। इसके पश्चात यह आदेश प्रदेश के सभी विभागों, कलेक्टरों, पुलिस अधीक्षकों, उच्च न्यायालय, विधानसभा और प्रमुख बैंकों तक प्रसारित किया गया है।
जनता में चर्चा
राज्य स्थापना दिवस पर यह आदेश सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है। लोग पूछ रहे हैं —
“जब शनिवार को पहले से छुट्टी है, तो नया आदेश क्यों?”
कई शिक्षकों और अभिभावकों ने इसे सरकार की “औपचारिक परंपरा” बताया है, तो कुछ ने इसे “एकदम फिल्मी ट्विस्ट वाला आदेश” कहा है।
1 नवम्बर 2025 को छत्तीसगढ़ अपना 25वां राज्य स्थापना दिवस मना रहा है। ऐसे में यह आदेश न केवल सरकारी प्रक्रिया का हिस्सा है, बल्कि इस दिन पूरे प्रदेश में उत्सव और गर्व का माहौल देखने को मिलेगा।

 
				Author: Deepak Mittal

 
								 
								
 
															 
				







