छठ महापर्व को लेकर पीएम मोदी ने की ऐसी खास अपील, बिहार के लोगों को होगा गर्व, दुनिया सुनेगी छठी मइया के गीत

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

लोक आस्था के महापर्व छठ की तैयारियां देशभर में जोरों पर हैं। इसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक भावुक संदेश साझा कर देशवासियों से खास अपील की है।

उन्होंने छठ पूजा से जुड़े लोकप्रिय गीतों को शेयर करने का आग्रह किया है, ताकि इस पावन अवसर की भव्यता को और बढ़ाया जा सके।

छठ पूजा से जुड़े गीत करें शेयर- पीएम मोदी

पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा, ‘प्रकृति और संस्कृति को समर्पित महापर्व छठ आने वाला है। बिहार सहित देशभर में इसकी तैयारियों में श्रद्धालु पूरे भक्ति-भाव से जुट चुके हैं। छठी मइया के गीत इस पावन अवसर की भव्यता और दिव्यता को और बढ़ाने वाले होते हैं। आपसे आग्रह है कि आप भी छठ पूजा से जुड़े गीत मेरे साथ शेयर करें। मैं अगले कुछ दिनों तक इन्हें सभी देशवासियों के साथ साझा करूंगा।’

नहाय-खाय से ठीक पहले पीएम मोदी ने की ये अपील

पीएम मोदी की यह अपील छठ महापर्व के नहाय-खाय से ठीक पहले आई है, जब बिहार, झारखंड, पूर्वी उत्तर प्रदेश और भारत के अन्य हिस्सों में श्रद्धालु पूजा की तैयारियों में व्यस्त हैं। पीएम मोदी का यह संदेश न केवल सांस्कृतिक एकता को मजबूत करने वाला है बल्कि युवा पीढ़ी को पारंपरिक लोकगीतों से जोड़ने का भी प्रयास माना जा रहा है।

पीएम मोदी एक्स हैंडल पर टैग होंगे ये छठी गीत

देशभर के लाखों लोग अब अपने पसंदीदा छठ गीतों को पीएम मोदी के एक्स हैंडल पर टैग कर शेयर करने की तैयारी में जुटे हैं। यह अभियान निश्चित रूप से छठ की मधुर धुनों को नई ऊंचाइयों पर ले जाएगा।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment