शहीद एएसपी आकाश राव गिरेपुजे की पत्नी को मिली अनुकंपा नियुक्ति

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

 

छत्तीसगढ़ के सुकमा में नक्सली हमले में शहीद हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश राव गिरेपुजे की पत्नी को राज्य सरकार ने अनुकंपा नियुक्ति दी है. स्नेहा गिरेपुजे को दो वर्ष की परिवीक्षा पर पुलिस अकादमी, चंद्रखुरी में उप पुलिस अधीक्षक के पद पर नियुक्त किया है.

गृह (पुलिस) विभाग द्वारा जारी आदेश में स्पष्ट किया गया है कि स्नेहा गिरेपुजे को परिवीक्षाधीन अधिकारी को परिवीक्षा अवधि में पुलिस अकादमी द्वारा तैयार कार्यक्रम के अनुसार निर्धारित प्रशिक्षण प्राप्त करना अनिवार्य होगा.

इसके साथ ही प्रशिक्षण के पश्चात ली जाने वाली परीक्षा में अनिवार्यतः सम्मिलित होकर वरिष्ठता का अंतिम रूप से निर्धारण करते समय पुलिस अकादमी द्वारा ली जाने वाली परीक्षा में प्राप्त अंकों को भी शामिल किया जा सकेगा. परिवीक्षा अवधि में परीक्षा में असफल रहने पर सेवाएं समाप्त की जा सकेगी.

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment