दिवाली पर जुआरी शबाब पर: बेमेतरा में 200 से अधिक गिरफ्तार, लाखों रुपए जब्त
पुलिस ने 22 अलग-अलग फड़ों में छापा मारकर 236 जुआरियों को किया गिरफ्तार, नकदी, ताश के पत्ते और बाइक बरामद
बेमेतरा।
दिवाली की रात बेमेतरा में जुआरों का शौक शबाब पर रहा। पुलिस ने मुखबिर से मिली सूचना पर कार्रवाई करते हुए जिले के अलग-अलग स्थानों में छापेमारी की और 22 फड़ों में जुआ खेलते 236 जुआरियों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने इनके कब्जे से करीब एक लाख 94 हजार 988 रुपए नकद, ताश के पत्ते, मोबाइल और बाइक जब्त किए।
पुलिस कार्रवाई का नेतृत्व कर रही एसडीओपी कौशल्या साहू ने बताया कि सूचना मिली थी कि मुंगेली-नवागढ़ रोड पर विनोद साहू के ईंट भट्टा के पास जुआ खेला जा रहा है। इसके बाद टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए अलग-अलग फड़ों में जुआ खेल रहे लोगों को दबोचा।
जानकारी के अनुसार, फड़ों से कुल 51 हजार रुपए और जुआरियों के कब्जे से 1 लाख 43 हजार 548 रुपए बरामद किए गए। इस छापेमारी में न केवल नगद बल्कि ताश के पत्ते, मोबाइल और बाइक भी जब्त किए गए हैं।
पुलिस का कहना है कि यह कार्रवाई कानून के तहत समय-समय पर जारी रह सकती है और ऐसे अवैध जुआ गतिविधियों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है।

Author: Deepak Mittal
