स्मार्टफोन के साथ-साथ ढेरों प्रोडक्ट्स में स्मार्ट फीचर्स मिलने लगे हैं. अब मार्केट्स में सेंसर वाली लाइट्स आने लगी हैं, जिसकी वजह से वे ऑटो ऑन और ऑफ होती हैं. (Photo: Unsplash)
खुद ऑन होंगी लाइट्स
आज आपको ऐसी ही सस्ती लाइट्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनके अंदर मोशन सेंसर मिलते हैं. जैसे ही कोई शख्स इन लाइट्स की रेंज में एक्टिविटी या एंट्री करता है तो ये लाइ़ट्स खुद ऑन हो जाती हैं. (Photo: Unsplash)
चोरों से बचाएंगी ये लाइट्स
मोशन सेंसर वाली लाइट्स की मदद से आप अपने घर को भी सुरक्षित रख सकते हैं. घर में अगर कोई चोरी छिपे अंधेरे का फायदा उठाकर एंट्री करने के कोशिश करता है तो मोशन सेंसर वाली ये लाइट्स खुद ऑन हो जाती हैं. (Photo: )
149 रुपये में मिल रहा बल्ब
Amazon India पर मोशन सेंसर के साथ Halonix Prime का बल्ब आता है. इसमें ऑटो-ऑफ का फीचर मिलता है. ये पावर सेविंग में भी मदद करता है. इसकी कीमत 149 रुपये है, जिसे आप घर बैठे मंगवा सकते हैं. (Photo: Unsplash)
मोशन सेंसर लाइट्स
Havells का मोशन सेंसर के साथ 9W का बल्ब आता है. इसमें 5 मीटर रेडियस का सपोर्ट मिलता है, यानी बल्ब के 5 मीटर के दायरे के अंदर कोई शख्स आएगा तो यह बल्ब ऑन हो जाएगा. इसकी कीमत 250 रुपये है. (Photo: Unsplash)
बेडरूम के लिए नाइट लैंप
बेडरूम के लिए मोशन सेंसर के साथ आने वाले नाइट लैंप को खरीदना चाहते हैं तो LUVAE Rechargeable Motion Sensor LED Night Lamp को खरीद सकते हैं. इसकी कीमत ऐमेजॉन पर 464 रुपये है. यह वॉर्म व्हाइट ग्लो लाइट देता है. (Photo: Amazon.in)
रिचार्जेबल बल्ब भी मौजूद
मार्केट में रिचार्जेबल बल्ब की कैटेगरी में भी मोशन सेंसर बल्ब आते हैं. इन्हें एक बार चार्ज करके आप डोर, घर के आउटोडर या फिर अलमारी आदि में यूज कर सकते हैं. दो बल्ब की कीमत करीब 500 रुपये है.

Author: Deepak Mittal
