धमतरी में 17 जुआरी गिरफ्तार, पुलिस की बड़ी कार्रवाई

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

धमतरी में 17 जुआरी गिरफ्तार, पुलिस की बड़ी कार्रवाई

धमतरी: एसपी के निर्देशन में थाना सिटी कोतवाली द्वारा अवैध जुआ गतिविधियों पर रोकथाम हेतु विशेष अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने शहर के विभिन्न स्थानों पर लगातार तीन अलग-अलग रेड कार्यवाही करते हुए 17 जुआरियों को गिरफ्तार किया और उनके कब्जे से नगद राशि, मोबाइल फोन, ताश की गड्डियाँ और मोटरसाइकिलें जब्त कीं।

पहली कार्यवाही:

ब्रहम चीक स्थित रोशन गुप्ता के किराए के मकान की छत पर दबिश दी गई, जहाँ 08 जुआरी काट पत्ती खेलते हुए पकड़े गए।

  • जप्त सामान: नगद 22,550/-रुपये, 09 मोबाइल (40,000/-रुपये), 06 मोटरसाइकिल (2,00,000/-रुपये), 52 ताश की पत्तियाँ

  • कुल जप्ती: 2,62,550/-रुपये

  • जुआरियों के नाम: राकेश गुप्ता, इस्लामुद्दीन, सेदीप कोटवानी, साबिर अली, रितेश जैन, मो. शरीफ, ललित निपाद, प्रदीप उर्फ बिट्टू चंद्राकर

दूसरी कार्यवाही:

रेलवे स्टेशन के पीछे पुराने ट्रक यूनियन के पास दबिश देकर 05 जुआरियों को पकड़ा।

  • जप्त: 5,240/-रुपये नगद, 52 ताश की पत्तियाँ

  • जुआरियों के नाम: राजेश बांधे, जीमल खान, संत कुमार निर्मलकर, देवेंद्र बंजारे, शंकर ध्रुव

तीसरी कार्यवाही:

स्टेशन पारा क्षेत्र में दूसरी बार दबिश देकर 04 जुआरियों को गिरफ्तार किया गया।

  • जप्त: 5,030/-रुपये नगद, 52 ताश की पत्तियाँ

  • जुआरियों के नाम: टीकु यादव, सुक्कु, कृष्णा यादव, अर्जुन सिंह

वैधानिक कार्यवाही:

  • कुल आरोपी: 17 जुआरी गिरफ्तार

  • कुल जप्त राशि: 2,72,820/-रुपये (नगद, मोबाइल, वाहन सहित)

  • दर्ज अपराध: धारा 3(2) जुआ एक्ट के तहत वैधानिक कार्यवाही

पुलिस की यह कार्रवाई अवैध जुआ गतिविधियों पर कड़ी निगरानी और नकेल कसने की दिशा में एक अहम कदम मानी जा रही है।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment