नाबालिग बालिका की फर्जी इंस्टाग्राम आईडी बंद: मुंगेली पुलिस की त्वरित कार्रवाई, ‘पहल’ अभियान ने दिलाई सुरक्षा

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

निर्मल अग्रवाल ब्यूरो प्रमुख मुंगेली 8959931111

मुंगेली, 10 अक्टूबर 2025: जिले में साइबर अपराधों के खिलाफ मुंगेली पुलिस की सतर्कता ने एक नाबालिग बालिका को फर्जी इंस्टाग्राम आईडी के खतरे से मुक्त कराया। पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के नेतृत्व में चलाए जा रहे जागरूकता अभियान ‘पहल’ के प्रभाव से प्रेरित होकर बालिका ने साहस दिखाते हुए थाना सिटी कोतवाली पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई, जिसके तुरंत बाद साइबर सेल की मदद से फेक अकाउंट बंद कर दिया गया।

दिनांक 10 अक्टूबर 2025 को नाबालिग बालिका थाना सिटी कोतवाली मुंगेली पहुंची और बताया कि उनके नाम से किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा इंस्टाग्राम पर फर्जी आईडी बनाकर दुरुपयोग किया जा रहा है, जिससे वह बेहद परेशान थी। इस पर मुंगेली पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए बालिका के साथ साइबर सेल जाकर उक्त फेक आईडी को इंस्टाग्राम में रिपोर्ट किया और उसे सफलतापूर्वक बंद करा दिया।

बालिका ने पुलिस अधीक्षक श्री भोजराम पटेल (भा.पु.से.) के निर्देशन में चलाए जा रहे ‘पहल’ अभियान से प्रेरणा लेते हुए यह कदम उठाया, जो साइबर फ्रॉड, यातायात नियमों उल्लंघन और नशे के दुष्प्रभावों के खिलाफ जागरूकता फैलाने पर केंद्रित है।बालिका और उनके परिजनों ने मुंगेली पुलिस को इस त्वरित सहायता के लिए धन्यवाद दिया।

‘पहल’ अभियान के तहत पुलिस लगातार स्कूलों, कॉलेजों, शैक्षणिक संस्थानों, अस्पतालों, सार्वजनिक स्थानों तथा हाट-बाजारों में जाकर लोगों को साइबर सुरक्षा, यातायात नियमों का पालन और नशे से दूर रहने के लिए जागरूक कर रही है। इस अभियान ने स्थानीय स्तर पर सकारात्मक बदलाव लाया है, जहां नागरिक अब बिना डर के अपराधों की रिपोर्ट करने को प्रोत्साहित हो रहे हैं।

मुंगेली पुलिस की अपील

सभी नागरिक अपने सोशल मीडिया अकाउंट जैसे इंस्टाग्राम, फेसबुक, व्हाट्सएप, ट्विटर, स्नैपचैट और टेलीग्राम को प्राइवेट रखें तथा टू-स्टेप वेरिफिकेशन चालू करें। किसी भी अनजान लिंक या .apk फाइल को डाउनलोड न करें। साइबर फ्रॉड से सुरक्षित रहने के लिए हमेशा जागरूक रहें और संदिग्ध गतिविधि पर तुरंत पुलिस से संपर्क करें।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment