मुंगेली में आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई: 7 लीटर कच्ची महुआ शराब और 2250 किलो लाहन जब्त

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

निर्मल अग्रवाल ब्यूरो प्रमुख मुंगेली 8959931111

मुंगेली : जिले में अवैध शराब की बिक्री पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से कलेक्टर कुंदन कुमार के सख्त निर्देशों के तहत आबकारी विभाग ने लोरमी विकासखंड के ग्राम शिकारीडेरा में छापेमारी की। इस कार्रवाई में विभाग ने 7 लीटर कच्ची महुआ शराब और 2250 किलोग्राम महुआ लाहन जब्त कर लिया।

जिला आबकारी अधिकारी रविशंकर साय ने बताया कि यह कार्रवाई अवैध शराब के नेटवर्क को तोड़ने के लिए की गई है। अज्ञात आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

उन्होंने कहा कि जिले भर में ऐसी कार्रवाइयां जारी रहेंगी ताकि जन स्वास्थ्य को खतरा पहुंचाने वाली अवैध शराब पर पूर्ण रोक लगाई जा सके।कार्रवाई में आबकारी वृत्त लोरमी के प्रभारी विशेन चंद्रवंशी और आबकारी वृत्त मुंगेली के प्रभारी जयसिंह मरकाम सहित विभागीय अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे। यह घटना स्थानीय स्तर पर अवैध शराब के खिलाफ जागरूकता बढ़ाने में महत्वपूर्ण साबित हो रही है।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment