भाजपा युवा नेता के घर से 11 पेटी अवैध शराब जब्त, पखांजूर पुलिस की बड़ी कार्रवाई
शुष्क दिवस पर अंग्रेजी शराब बरामद, आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज
पखांजूर। गांधी जयंती के दिन शुष्क दिवस के अवसर पर पखांजूर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए भाजपा के युवा नेता मिंटू सरकार उर्फ सोनू के घर से 11 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब जब्त की है। यह शराब मध्यप्रदेश में निर्मित बताई जा रही है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार, पखांजूर पुलिस को लगातार सूचना मिल रही थी कि मध्यप्रदेश से अवैध शराब छत्तीसगढ़ में लाई जा रही है। इसी सूचना के आधार पर पुलिस ने शुभपल्ली, पखांजूर स्थित मिंटू सरकार के किराए के मकान पर छापा मारा। तलाशी के दौरान 11 पेटी (कुल 528 पौवा) शराब जब्त की गई, जिसकी मात्रा 95.04 लीटर और अनुमानित कीमत 63,360 रुपए बताई जा रही है।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आरोपी मिंटू सरकार अवैध शराब बिक्री के धंधे में सक्रिय था। शुष्क दिवस पर शराब की तस्करी करना गंभीर अपराध है, इसलिए मामले को गंभीरता से लेते हुए वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।
पखांजूर पुलिस का कहना है कि वे अब अन्य सहयोगियों और सप्लाई नेटवर्क की भी जांच कर रहे हैं। साथ ही पुलिस ने यह भी स्पष्ट किया कि अवैध शराब बिक्री और तस्करी करने वालों के खिलाफ निरंतर निगरानी और छापेमारी की जाएगी।
अधिकारियों ने जनता से अपील की है कि कोई भी व्यक्ति अवैध शराब की बिक्री या खरीद में शामिल न हो, और ऐसी किसी भी जानकारी को तुरंत पुलिस के साथ साझा करें ताकि समाज में अपराध और नशे की समस्या पर प्रभावी रोक लगाई जा सके।

Author: Deepak Mittal
