बिलासपुर जिले के सरकंडा क्षेत्र में बीते रात एक मंदिर में शिवलिंग से छेड़छाड़ का आरोप लगने के बाद इलाके में सामाजिक तनाव फैल गया। घटना की जानकारी मिलते ही मंदिर परिसर में भीड़ जमा हो गई और स्थानीय लोगों में आक्रोश दिखाई दिया।
सूचना पर सरकंडा पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे और स्थिति संभालने का प्रयास किया। आरोप है कि एक युवक ने शिवलिंग से छेड़छाड़ की, जिसके चलते लोगों का गुस्सा भड़क उठा।
इस दौरान कुछ लोगों ने मंदिर परिसर और आसपास के घरों में तोड़फोड़ भी की। क्षेत्र में अभी भी तनाव बना हुआ है। पुलिस ने इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी है और आम नागरिकों से शांति बनाए रखने की अपील की है।
पुलिस ने घटना स्थल से चार संदिग्धों को हिरासत में लिया है। उनसे पूछताछ की जा रही है ताकि यह स्पष्ट हो सके कि इस घटना में उनकी भूमिका कितनी है।

Author: Deepak Mittal
