एसपी की मौजूदगी में नशे का नष्टीकरण, धधकती आग से उठा संदेश – अब बचना नामुमकिन!
मनेन्द्रगढ़: सरगुजा रेंज पुलिस ने आज ऐसा नजारा पेश किया, जिसे देखने वालों के रोंगटे खड़े हो गए। पुलिस महानिरीक्षक के आदेश पर मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले में नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई।
थाना खड़गवां, चिरमिरी, झगराखाण्ड, मनेन्द्रगढ़, केल्हारी और जनकपुर में 2021 से 2025 तक दर्ज 16 प्रकरणों में जब्त मादक पदार्थों को विधिवत नष्ट किया गया। इस कार्रवाई के दौरान 7 किलो 430 ग्राम गांजा (कीमत लगभग ₹80,500) और 131 नशीले इंजेक्शन (कीमत लगभग ₹2,600) को अधिकृत प्रक्रिया से आग के हवाले किया गया।
सबसे खास बात यह रही कि इस पूरे नज़ारे के गवाह खुद पुलिस अधीक्षक चन्द्रमोहन सिंह बने। उनके साथ पुलिस अनुविभागीय अधिकारी ए. टोप्पो, उप पुलिस अधीक्षक तरसीला टोप्पो, आबकारी अधिकारी शशीकला पैकरा समेत पुलिस और आबकारी विभाग की बड़ी टीम मौजूद रही।
जैसे ही मादक पदार्थों को धधकती आग में झोंका गया, धुएं और लपटों का ऐसा खौफनाक मंज़र बना, मानो मौत की परछाईं हवा में तैर रही हो। वहां खड़े हर शख्स के दिल में यही संदेश गूंज उठा – “नशे का कारोबार अब किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं होगा।”
पुलिस विभाग का कहना है कि इस कार्रवाई से समाज में साफ संदेश जाएगा कि नशा माफियाओं के खिलाफ अब कोई नरमी नहीं बरती जाएगी। एसपी ने सख्त चेतावनी दी – “युवाओं को नशे की गिरफ्त से बचाना हमारी पहली जिम्मेदारी है। माफियाओं का खेल अब खत्म होगा और कानून की आग उन्हें भी जला देगी।”

Author: Deepak Mittal
