ओडिशा में भारी से अति भारी बारिश अलर्ट : ओडिशा में गुरुवार को भी बारिश का दौर जारी रहा। आईएमडी ने 27 सितंबर को एक संभावित अवदाब (बहुत कम दबाव वाला क्षेत्र) के दक्षिणी तट को पार करने पर राज्य में भारी से अति भारी बारिश होने का अनुमान जताया है। ओडिशा सरकार ने राज्य में भारी से अति भारी बारिश होने के पूर्वनुमान के मद्देनजर बृहस्पतिवार को 18 जिलों के जिलाधिकारियों को पूरी तरह सतर्क रहने का आदेश दिया।
केरल के 7 जिलों में आरेंज अलर्ट : मध्य और दक्षिणी केरल में भारी बारिश के कारण भारत मौसम विभाग (आईएमडी) ने शुक्रवार की सुबह सात जिलों में आरेंज अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने तिरुवनंतपुरम, कोल्लम, पथानमतिट्टा, अलप्पुझा, कोट्टायम, इदुक्की और एर्णाकुलम जिलों में सुबह सात बजे से तीन घंटे तक के लिए आरेंज अलर्ट जारी किया है। साथ ही तिरुवनंतपुरम जिले में स्कूलों और कॉलेजों को बंद कर दिया गया है।
छत्तीसगढ़ में कैसा है मौसम : रायपुर, दुर्ग और बस्तर संभाग के कई हिस्सों में गुरुवार को तेज बारिश हुई। मौसम विभाग ने मध्य छत्तीसगढ़ के दक्षिण हिस्सों में आज भारी बारिश की चेतावनी दी है। रायपुर और दुर्ग संभाग के साथ-साथ बिलासपुर संभाग के कुछ इलाकों में तेज बारिश के साथ गरज-चमक की भी स्थिति बन सकती है।
दिल्ली में मौसम साफ : मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली में पिछले 24 घंटे में शहर में कोई बारिश दर्ज नहीं की गई। दिल्ली में आज दिन के समय मौसम साफ रहने का अनुमान है। शुक्रवार को न्यूनतम तापमान 25.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। आज राजधानी में अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है।
Author: Deepak Mittal










Total Users : 8146364
Total views : 8161298