निर्मल अग्रवाल ब्यूरो चीफ मुंगेली 8959931111
पथरिया-पथरिया विकासखंड के अंतर्गत आने वाली शासकीय प्राथमिक शाला बेलखुरी में शनिवार को एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें जन प्रतिनिधियों और समुदाय की ओर से 200 छात्र-छात्राओं को हाउस ड्रेस वितरित की गई।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अनिला देवेंद्र सिंह राजपूत (सभापति, महिला एवं बाल विकास सदस्य, जिला पंचायत मुंगेली), अति विशिष्ट अतिथि रिंकू सिंह ठाकुर (जनपद सदस्य, क्षेत्र क्रमांक 16, बेलखुरी), विशिष्ट अतिथि डॉ. प्रतिभा मंडलोई (विकासखंड शिक्षा अधिकारी, पथरिया) और कार्यक्रम की अध्यक्षता अशोक राजपूत (उपसरपंच) ने की।

कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों और गणमान्य नागरिकों द्वारा मां सरस्वती के छायाचित्र पर धूप-दीप प्रज्वलित करके की गई। स्वागत उद्बोधन शाला प्रबंधन विकास समिति के सदस्य सुरेश कुमार राजपूत ने किया।

जनपद सदस्य श्री रिंकू सिंह ठाकुर ने जीवन में शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए बच्चों को खेल और अन्य क्षेत्रों में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया, साथ ही नवाचारी पहलों के लिए शिक्षकों और छात्रों को बधाई दी।
जिला पंचायत सदस्य अनिला देवेंद्र सिंह राजपूत ने नवाचार पहलों की सराहना करते हुए कहा कि शिक्षा ही जीवन को संवारकर नेक इंसान बनाती है, और सभी छात्र-छात्राओं को आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया। छात्र-छात्राओं ने स्वागत गीत, सुआ गीत, पंथी गीत, राउत नाचा और देशभक्ति गीतों के साथ सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं।

आभार व्यक्त शासकीय प्राथमिक शाला बेलखुरी के प्रधान पाठक खेमसिंह राजपूत ने किया, जिन्होंने विशेष सहयोगकर्ताओं से निरंतर सहयोग और मार्गदर्शन की अपेक्षा व्यक्त की। इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष संजय राजपूत, खुटेरा संकुल समन्वयक मनोज कुमार ठाकुर, शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला बेलखुरी के प्रभारी प्रधान पाठक दिनेश साहू, शासकीय प्राथमिक शाला सिलदहा के प्रधान पाठक संजय सिंह राजपूत, प्रधान पाठक होल सिंह नेगी, चोवा सिंह राजपूत, देवचरण माण्डले, मुरली वर्मा, नरेश कुमार मरावी, अजय राजपूत, महेंद्र चतुर्वेदी, सिलदहा संकुल समन्वयक कोमल प्रसाद राजपूत, गणेश नायक, बसंत राजपूत, मोहरदास माण्डले, परदेशी साहू, उमेंद पवार, स्वामी विवेकानंद यूथ क्लब के अध्यक्ष डूकेश साहू, दौलत सिंह राजपूत, अक्षय माण्डले, भास्कर राजपूत, अजय राजपूत, देवेंद्र सिंह राजपूत, खिलेश्वर, जय भारत पब्लिक स्कूल के संचालक दिलीप सोनवानी, स्वास्थ्य मितानिन एवं पंचायत प्रतिनिधियों के साथ बड़ी संख्या में पालकगण उपस्थित रहे।
Author: Deepak Mittal










Total Users : 8129799
Total views : 8135397