दुर्गा पंडाल निर्माण में करंट से 19 वर्षीय युवक की दर्दनाक मौत, घर का चिराग बुझा… क्षेत्र में मातम

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

दल्लीराजहरा। नवरात्रि उत्सव की तैयारियों के बीच दल्लीराजहरा शहर से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। गोपाल टेक्सटाइल्स के सामने गुप्ता चौक पर दुर्गा पंडाल निर्माण के दौरान बीती रात करंट की चपेट में आने से 19 वर्षीय नवयुवक की मौत हो गई। उत्सव की रौनक के बीच घटित इस हृदयविदारक हादसे ने पूरे क्षेत्र को शोक में डुबो दिया।

जानकारी के अनुसार ग्राम घोटिया निवासी डेमन उर्फ डेविड रावटे, पिता अजीत रावटे, अपने साथियों के साथ देर रात पंडाल तैयार करने में जुटा हुआ था। करीब 3 बजे अचानक वह एलटी लाइन के संपर्क में आ गया। तेज करंट लगते ही युवक वहीं गिर पड़ा और मौके पर ही उसकी जिंदगी की डोर टूट गई। यह दृश्य देखते ही मौके पर मौजूद साथियों की चीखें निकल गईं और पूरे माहौल में मातम पसर गया।

आनन-फानन में डेमन को शहीद अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। जैसे ही यह खबर उसके घर पहुंची, परिजनों पर दुख का पहाड़ टूट पड़ा। माता-पिता बेसुध होकर रोने लगे, तो वहीं साथियों की आंखों से आंसुओं की धार थमने का नाम नहीं ले रही थी। पूरे गांव में सन्नाटा छा गया। लोगों का कहना था कि घर का चिराग बुझ गया और परिवार हमेशा के लिए अपूरणीय क्षति झेल बैठा।

सुबह होते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण और मोहल्ले के लोग रावटे परिवार के घर पहुंचे। किसी की जुबान पर शब्द नहीं थे, सबकी आंखें नम थीं। जहां एक ओर शहर और गांव दुर्गा महोत्सव की तैयारियों में रंगे थे, वहीं इस असमय मौत ने पूरे क्षेत्र को शोक में डुबो दिया।

दल्लीराजहरा पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पंचनामा की कार्रवाई की और शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया। फिलहाल मामले की जांच जारी है।

यह दर्दनाक घटना त्योहार की खुशियों को गम में बदल गई है। ग्रामीणों ने कहा कि “त्योहार तो हर साल आता है, लेकिन डेमन जैसा होनहार और हंसमुख बेटा हमें अब कभी वापस नहीं मिलेगा।” समाज के लोग बिजली कार्यों और पंडाल निर्माण में सुरक्षा मानकों का पालन करने की अपील कर रहे हैं, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment