स्वच्छता ही सेवा: न.प.सरगांव में स्वच्छता पखवाड़ा का उत्साहपूर्ण शुभारंभ

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

निर्मल अग्रवाल ब्यूरो चीफ मुंगेली 8959931111

सरगांव- दिनांक 17 सितंबर 2025 को नगर पंचायत सरगांव के अटल परिसर से हरी झंडी दिखाकर रजत जयंती महोत्सव एवं “स्वच्छता ही सेवा” 2025 अंतर्गत – स्वच्छता पखवाड़ा” अभियान की शुरुआत बड़े उत्साह के साथ की गई, जो स्वच्छ भारत मिशन के तहत पर्यावरण संरक्षण और स्वास्थ्य जागरूकता को बढ़ावा देने वाला महत्वपूर्ण कदम है।अभियान के तहत अटल परिसर में सफाई अभियान चलाया गया।


इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष परमानंद साहू ने कहा कि यह पहल सिर्फ एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि नगर को स्वच्छ और स्वस्थ बनाने का जनआंदोलन है, जिसमें कचरा प्रबंधन, जल संरक्षण और स्वच्छता की आदतों को अपनाकर हम पर्यावरण संरक्षण को मजबूत कर सकते हैं।

उन्होंने जोर देकर कहा, “हम सबकी जिम्मेदारी है कि अपने आसपास स्वच्छता बनाए रखें और आने वाली पीढ़ियों को स्वच्छ वातावरण का उपहार दें, ताकि स्वास्थ्य जागरूकता हर घर तक पहुंचे।” इस अवसर पर उपस्थितजनों ने “स्वच्छ नगर, सुंदर नगर” का संकल्प लिया, जिससे अभियान को और मजबूती मिली।


इस दौरान नगर के सम्मानित जनप्रतिनिधि, पदाधिकारीगण एवं समाजसेवी साथी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे, जिनमें मुख्य कार्यपालन अधिकारी घनश्याम शर्मा, प्रदेश कार्य समिति सदस्य नरेंद्र शर्मा, जिला महामंत्री कैलाश सिंह ठाकुर, मंडल अध्यक्ष पोषण यादव, महामंत्री पंकज वर्मा, अनिल दुबे, भाजयुमो प्रदेश कार्य समिति सदस्य रणजीत सिंह हुरा, रामकुमार कौशिक, तरुण अग्रवाल, कमलेश अग्रवाल, विनोद भारती, निखिल कौशिक, पार्षद सविता कौशिक, जमुना पांडे, सुनीता साहू, पवन साहू, उदित साहू, दुर्गेश वर्मा, स्वच्छता दीदीयां, स्व-सहायता समूह की मातृशक्तियां तथा नगरवासियों ने शामिल होकर जनभागीदारी का उदाहरण पेश किया और इस अभियान का हिस्सा बने।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

October 2025
S M T W T F S
 1234
567891011
12131415161718
19202122232425
262728293031  

Leave a Comment