ब्रेकिंग: 16 लाख भुगतान के एवज में NTPC अधिकारी ने मांगी रिश्वत, ACB-EOW की कार्रवाई में रंगे हाथों गिरफ्तार

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

16 लाख भुगतान के एवज में NTPC अधिकारी ने मांगी रिश्वत, ACB-EOW की कार्रवाई में रंगे हाथों गिरफ्तार

रायगढ़। एनटीपीसी रायगढ़ के उप महाप्रबंधक विजय दुबे को एसीबी-ईओडब्ल्यू की टीम ने 4.50 लाख रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथों दबोच लिया। अधिकारी ने मुआवजा भुगतान कराने के लिए 5 लाख रुपए की मांग की थी, जिसमें से 50 हजार रुपए पहले ही ले चुका था।

जानकारी के अनुसार, तिलाईपाली निवासी सौदागर गुप्ता ने एसीबी को शिकायत दी थी कि एनटीपीसी द्वारा उसके मकान और जमीन का अधिग्रहण किया गया था। मुआवजा राशि मिल चुकी थी, लेकिन पुनर्वास के लिए उसके पुत्रों को 30 लाख रुपए मिलना था। इसमें से 14 लाख रुपए मिल चुके थे, जबकि शेष 16 लाख रुपए जारी कराने के लिए उप महाप्रबंधक विजय दुबे ने 5 लाख रुपए की रिश्वत मांगी।

शिकायतकर्ता रिश्वत नहीं देना चाहता था, बल्कि आरोपी को रंगे हाथों पकड़वाना चाहता था। शिकायत की पुष्टि के बाद एसीबी टीम ने आज ट्रैप कार्रवाई कर आरोपी को प्रार्थी से 4.50 लाख रुपए लेते हुए गिरफ्तार कर लिया।

अभियुक्त के खिलाफ धारा 7 पीसी एक्ट 1988 (संशोधित अधिनियम 2018) के तहत कार्रवाई की जा रही है।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment