मरवाही वनमंडल के खोडरी वनपरिक्षेत्र के प्रभारी रेंजर मनीष श्रीवास्तव को गंभीर लापरवाही के आरोप में निलंबित कर दिया गया है। मुख्य वनसंरक्षक बिलासपुर ने यह कार्रवाई ग्रीन क्रेडिट योजना के तहत पौधरोपण कार्य अधूरा छोड़ने और निर्धारित मानक से छोटे पौधे लगाने के कारण की है।
निलंबन आदेश में कहा गया है कि खोडरी परिक्षेत्र की बीट क्रमांक 2210, सधवानी में 15 हेक्टेयर क्षेत्र में वृक्षारोपण कार्य अधूरा पाया गया। साथ ही, मौके पर मात्र 2 इंच से 1 फीट तक के पौधे लगाए गए, जो परिक्षेत्र अधिकारी की घोर लापरवाही को दर्शाता है।

Author: Deepak Mittal
