नई दिल्ली: एशिया कप 2025 के अपने दूसरे मैच में भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से रौंदा दिया। टीम इंडिया ने बैक टू बैक दो जीत के साथ सुपर-4 में अपनी जगह पक्की कर ली है। पाकिस्तान को हराने के साथ ही एक बड़ा विवाद भी शुरू हो गया है, जिस पर अब पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।
ये विवाद है हाथ नहीं मिलाने का। दरअसल भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव और शिवम दुबे मैच फिनिश करने के बाद सीधे अपने डगआउट की तरफ चले गए और पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाया।
इस घटना पूरी घटना पर पाकिस्तान में स्पोर्ट्स में शोएब अख्तर ने कहा, ‘भारत ने अच्छा खेला, ये क्रिकेट मैच है इसे पॉलिटिकल मत बनाओ। हम अच्छी-अच्छी बात कर रहे हैं ना आपके लिए। ऐसा नहीं होना चाहिए। हाथ मिला लो। ये गेम ऑफ क्रिकेट है। मैं होता तो ऐसा नहीं करता, हाथ मिलाता। लड़ाई-झगड़े होते रहते हैं। घर में भी होते हैं। इसका मतलब ये तो नहीं कि उसे बढ़ाते ही रहो। मुझसे नहीं होता है। मैं जरूर करता हैंडशेक।’
टॉस के समय भी नहीं मिलाया था हाथ
सिर्फ मैच खत्म के बाद ही नहीं, टॉस के समय पर सूर्यकुमार यादव और सलमान अली आगा ने हैंडशेक नहीं किया था। इस बात को लेकर भी पूरे पाकिस्तान को मिर्ची लगी हुई है। बता दें कि भारत और पाकिस्तान क्रिकेट मैच में ये तनाव पहलगाम घटना के कारण हुआ। पहलगाम में पाकिस्तान समर्थित आतंकियों ने भारत के कई मासूम लोगों की हत्या कर दी थी, जिससे पूरे देश में रोष था।
यहां तक की भारत में इस क्रिकेट मैच को लेकर काफी विरोध भी हुआ, लेकिन टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने एशिया कप में जिस तरह से पाकिस्तान को शर्मिंदा कर हराया वह एक तरह से पीड़ित परिवारों के लिए श्रद्धांजलि भी है। मुकाबले के बाद खुद भारतीय टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने भी इंटरव्यू में पहलगाम पीड़ित और देश की सेना को ये जीत समर्पित किया।

Author: Deepak Mittal
