रायपुर। छत्तीसगढ़ में जहाँ एक तरफ उमस और बढ़ती गर्मी ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है, वहीं मौसम विभाग ने अब 14 जिलों के लिए नया अलर्ट जारी किया है। विभाग का कहना है कि आने वाले 48 घंटों में इन जिलों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ-साथ आकाशीय बिजली गिरने की भी आशंका है।
रायपुर, बिलासपुर, जशपुर, कोरबा, कोरिया, सूरजपुर, सरगुजा, रायगढ़, बीजापुर और दंतेवाड़ा समेत 14 जिलों में मौसम अचानक करवट ले सकता है। राजधानी रायपुर में सुबह से बादल छाए हुए हैं और दिनभर मौसम में उतार-चढ़ाव जारी रहने की संभावना है।
मौसम विभाग ने लोगों को चेताया है कि बारिश के दौरान खुले स्थानों और पेड़ों के नीचे खड़े न हों, वरना यह लापरवाही जानलेवा साबित हो सकती है। लगातार उमस से बेहाल जनता को जहाँ बारिश राहत दे सकती है, वहीं बिजली गिरने का खतरा लोगों को डरा भी रहा है।

Author: Deepak Mittal
