जेल की सलाखों से बाहर निकलना नामुमकिन? EOW–ED की डबल कार्रवाई में फंसे चैतन्य बघेल, हो सकता है बड़ा खुलासा!

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

रायपुर। आबकारी घोटाले से जुड़ा मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है। अब पूर्व सीएम भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल की मुश्किलें और बढ़ती नजर आ रही हैं।

सूत्रों के मुताबिक, EOW की टीम आज चैतन्य बघेल को गिरफ्तार कर कोर्ट में प्रोडक्शन वारंट पेश करेगी। गिरफ्तारी के बाद पुलिस रिमांड पर लेकर उनसे आबकारी घोटाले और उससे जुड़े कई अन्य मामलों में गहन पूछताछ की जाएगी।

इधर, ED भी आज अपनी विशेष कोर्ट में चैतन्य बघेल के खिलाफ चालान पेश करने वाली है। संभावना जताई जा रही है कि चालान पेश करने के दौरान ED की टीम चैतन्य को कोर्ट में पेश कर सकती है।

याद दिला दें कि 18 जुलाई 2025 को ED ने चैतन्य बघेल को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में हिरासत में लिया था। तब से वह रायपुर सेंट्रल जेल में न्यायिक रिमांड पर बंद है। वहीं, आज बिलासपुर हाईकोर्ट में भी उनके खिलाफ सुनवाई होनी है, जिसमें ED अपना जवाब पेश करेगी।

👉 यानी साफ है कि चैतन्य बघेल के लिए जेल से बाहर निकलना इस समय बेहद मुश्किल होता जा रहा है।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment